
वॉशिंगटन। अफगानिस्तान (Afghanistan) में अमेरिकी(America) नेतृत्व वाले गठबंधन के प्रमुख जनरल ऑस्टिन एस मिलर (General Austin S. Miller) ने काबुल(Kabul) में कहा कि अमेरिकी सैनिकों (American soldiers) की वापसी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) द्वारा अफगानिस्तान से 11 सितंबर तक सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा के करीब दो हफ्ते बाद मिलर का यह बयान आया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved