img-fluid

मंदिर के करीब इस्लाम का प्रचार गुनाह है? अब अदालत ने सुनाया ये बड़ा फैसला

July 24, 2025

डेस्क: कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnataka High Court) ने उन तीन लोगों के खिलाफ दायर एफआईआर (FIR) को रद्द कर दिया, जिन पर आरोप था कि वे मंदिर (Temple) के नजदीक कुछ पर्चे बांटकर इस्लाम (Islam) का प्रचार कर रहे थे. इस मामले में आरोपी तीन शख्स के खिलाफ राज्य के धर्मांतरण विरोधी कानून (Anti-conversion Law) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. फैसला देने वाले जज वेंकटेश नाइक टी ने कहा कि ऐसे कोई आरोप नहीं हैं कि इन तीनों लोगों ने किसी का धर्मांतरण कराया हो, या फिर उस दिशा में कोई प्रयास भी किया हो.


अदालत ने साफ किया कि कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रा संरक्षण कानून 2022 – जिस धर्मांतरण कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, वो वैसे ही धर्मांतरण को रोकने की बात करता है जहां बरगलाकर धर्म परिवर्तन कराया गया हो. वह भी आरोप तब बनेगा जब जिसका धर्मांतरण हुआ है, वह खुद या उसके परिवार का कोई सदस्य मुकदमा दर्ज कराए.चूंकि इस मामले में किसी तीसरे पक्ष ने मुकदमा दर्ज कराया था, जिसका इस विषय से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं था. अदालत ने मामले को रफा-दफा कर दिया.

मई 2025. यानी करीब दो महीने पहले मुस्तफा, अलीसाब और सुलेमान नाम के तीन लोगों को कर्नाटक में मौजूद रामतीर्थ मंदिर के करीब इस्लाम का प्रचार करते पाया गया. वे वहां कुछ पर्चे बांटते हुए इस्लाम की शिक्षा और अपनी धार्मिक मान्यताओं का प्रचार कर रहे थे. आरोप हैं कि जब इस मामले में शिकायत करने वाले रमेश मालप्पा उनके पास गए तो इन तीनों ने हिंदू धर्म की आलोचना शुरू कर दी.

बकौल रमेश, इन्होंने कहा कि “अग तुम हिंदू बने रहोगे, तो तुम ईश्वर को नहीं पा सकोगे. अल्लाह के सिवा कोई खुदा नहीं है. बाकी सभी ईश्वर काफिर हैं.” रमेश का दावा है कि आरोपियों ने कहा कि उनका मकसद समूची दुनिया को इस्लाम धर्म में बदलने का है, इस दिशा में अगर कोई भी रुकावट लाता है तो उसे गंभीर नतीजे भुगतने होंगे. इसी विषय को आधार बनाकर राज्य सरकार अदालत में मुकदमा लड़ रही थी.

Share:

  • सीरिया को 4 टुकड़ों में बांटने की तैयारी, सामने आया इजराइल का ये प्लान

    Thu Jul 24 , 2025
    डेस्क: मिडिल ईस्ट (Middle East) एक बार फिर उबाल पर है. पहले इजराइल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच 12 दिनों तक युद्ध चला, अब इजराइल के ‘डेविड कॉरिडोर’ (David Corridor) प्लान ने सीरिया के भीतर उथल-पुथल मचा दी है. तुर्की, ईरान और अन्य देश इसे लेकर गंभीर चिंता जता रहे हैं, क्योंकि यह योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved