बड़ी खबर

आईएसआई ने खालिस्तानी ओजीडब्ल्यू को पंजाब में मालगाड़ियों को निशाना बनाने को कहा, इंटेल एजेंसियों ने चेताया


नई दिल्ली । खुफिया एजेंसियों (Intel Agencies) ने चेतावनी दी है (Warns) कि पाकिस्तान (Pakistan) की इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (ISI) खालिस्तानी ओवर ग्राउंड वर्कर्स (Khalistani OGW) या स्लीपर सेल (Sleeper Cell) को पंजाब और आसपास के राज्यों में (In Punjab and Adjoining States) मालगाड़ियों (Goods Trains) को निशाना बनाकर (To Target) भारत (India) को गंभीर नुकसान पहुंचाने की योजना बना रही है (Planning to cause Serious Harm) । सुरक्षा नेटवर्क के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है।


सूत्रों ने खुफिया इनपुट का हवाला देते हुए कहा कि आईएसआई रेलवे पटरियों को निशाना बनाने पर विचार कर रही है, खासकर जब मालगाड़ियां गुजर रही हों। सूत्रों ने आगे कहा कि आईएसआई लाहौर में छिपे आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के साथ खालिस्तान के स्लीपर सेल और ओजीडब्ल्यू को भारी धनराशि की पेशकश कर रही है।

जहां राज्य सरकार और रेलवे सुरक्षा बलों को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में रेल नेटवर्क पर निगरानी बढ़ाने के लिए कहा गया है, वहीं राज्यों के भारतीय रेलवे के मंडल कार्यालयों को तत्काल प्रभाव से पटरियों पर गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा जुटाए गए साक्ष्य साबित करते हैं कि भारत विरोधी तत्व (एआईई) पंजाब में शांति और सद्भाव को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “जब उन्हें (आईएसआई) जम्मू-कश्मीर में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने सीमावर्ती राज्य में आतंकवाद को बहाल करने के लिए अपना ध्यान पंजाब पर केंद्रित कर दिया और इस कार्य में विदेशों से काम कर रहे सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) बब्बर खालसा और अन्य जैसे सिख आतंकवादी संगठन पंजाब के गुमराह युवाओं को हथियार उठाने और राज्य में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने में मदद कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि हाल ही में हरियाणा के करनाल जिले से चार सिख आतंकवादियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ हथियारों, गोला-बारूद और आईईडी के विशाल जखीरे से पता चलता है कि वे (खालिस्तानी आतंकवादी) अन्य राज्यों में भी अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर रॉकेट चालित ग्रेनेड हमले ने यह भी गवाही दी कि पंजाब में इन आतंकवादियों को आईएसआई द्वारा प्रदान किए गए ड्रोन द्वारा हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ भारत में धकेले गए हैं।

Share:

Next Post

मार्केट में धूम मचानें जल्‍द आ रहा POCO का ये फोन, 10 हजार से कम कीमत में मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

Mon May 23 , 2022
नई दिल्‍ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी POCO जल्द ही धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, जिसका नाम POCO C40 है, इस फोन को नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीकम्यूनिकेशन्स कमीशन (NBTC) और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टेंडर्ड्स (BIS) की वेबसाइटों पर देखा गया था और अब यह स्मार्टफोन UAE की TDRA वेबसाइट पर जा चुका है. एजेंसी ने स्मार्टफोन […]