img-fluid

इजराइल की कोरोना वायरस पर बड़ी जीत, मास्क पहनने की अनिवार्यता की खत्‍म

April 19, 2021

तेल अवीव। जहां एक तरफ कोरोना वायरस (Corona virus) का कहर पूरी दुनिया में बरकरार है, तो वहीं इजराइल (Israel) से एक अच्छी खबर सामने आई है. इजराइल (Israel) ने एक साल बाद घर से बाहर निकलने पर मास्‍क(Mask) पहनने की अनिवार्यता को खत्‍म(Elimination of essentials) कर दिया है. इजराइल (Israel) ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है जब उसने अपनी 80 फीसदी जनता को कोरोना वायरस वैक्‍सीन (Corona virus Vaccine) लगाने में सफलता हासिल कर ली है. इजराइल (Israel) ने रविवार को मास्‍क लगाने की अनिवार्यता को खत्‍म करने का ऐलान किया. इजरायल (Israel) की कोरोना वायरस से जंग में इसे बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.



इजराइल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री यूली इडेलस्‍टेइन ने कहा कि इजराइल में कोरोना वायरस संक्रमण की दर वैक्‍सीन लगाए जाने के बाद बहुत कम हो गई है. इसलिए अब प्रतिबंधों में ढील देना संभव हुआ है.’ हालांकि उन्‍होंने यह भी कहा कि अभी ऑफिसों के अंदर मास्‍क पहनना अनिवार्य होगा. खबरों के मुताबिक 93 लाख की आबादी में इजराइल ने अब तक 50 लाख लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगा दी है. वैक्‍सीन लगाए जाने की वजह से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरीजों को अस्‍पतालों में भर्ती कराए जाने और मौतों का आंकड़ा बहुत कम हो गया है. देश के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू ने फाइजर से मेडिकल डेटा शेयर करने की शर्त पर बड़े पैमाने पर कोरोना वैक्‍सीन हासिल किया था. इजराइल वैक्‍सीन के प्रभाव का डेटा फाइजर के साथ साझा कर रहा है.
कोरोना वैक्‍सीन लगाए जाने से इजराइल में हालात बहुत बदल गए हैं. जनवरी महीने के मध्‍य में जहां इजराइल में हर दिन 10 हजार नए मामले सामने आ रहे थे वहीं अब प्रतिदिन 200 केस ही सामने आ रहे हैं. इजराइल ने कई प्रतिबंधों में काफी ढील दी है लेकिन इसके बाद भी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की दर बहुत कम बनी हुई है. हालांकि दुनिया के अन्‍य देशों से आ रहे लोगों के लिए कड़े प्रतिबंध अभी भी जारी हैं.

Share:

  • Mi 10i 5G फोन को कम कीमत में खरीदने का मौका, इतने रूपये का मिल रहा डिस्‍काउंट

    Mon Apr 19 , 2021
    आप भी कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्‍मार्टफोन खरीदने का सोंच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए हो सकती है अच्‍छी । दोस्‍तों Mi 10i 5G स्मार्टफोन लोगो को खूब पसंद आ रहा है । इस बात का अंदाजा लॉन्च के बाद हुई इसकी धमाकेदार बिक्री से लगाया जा सकता है। कंपनी ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved