
डेस्क: पैराशूट, सफोला और लिवॉन जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली जानी-मानी FMCG कंपनी मैरिको लिमिटेड (Marico Ltd.) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. बुधवार को देशभर में हुई आयकर विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई में Marico के कार्यालयों पर भी सर्वे एक्शन की प्रक्रिया शुरू की गई, जिससे कंपनी और निवेशकों (Investors) में हलचल देखी गई.
सर्वे की खबर सामने आते ही बाजार में कंपनी के शेयरों में गिरावट देखी गई. बुधवार सुबह करीब 12:30 बजे तक मैरिको के शेयर 1.40% की गिरावट के साथ करीब 713 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. इस गिरावट के बीच कंपनी के मार्केट कैप में करीब 13 करोड़ की गिरावट दर्ज हुई, यानी निवेशकों के 13 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ.
आयकर विभाग की यह कार्रवाई कोई छापा (Raid) नहीं बल्कि एक “सर्वेक्षण” है, जो आयकर अधिनियम की धारा 133A के तहत किया गया है. यह प्रक्रिया आम तौर पर संभावित टैक्स चोरी या कमाई को छिपाने जैसे मामलों की जांच के लिए की जाती है. सर्वे के दौरान अधिकारी कंपनी के खाते-बही, बिल, दस्तावेज और अन्य जरूरी रिकॉर्ड की जांच करते हैं. अगर जरूरत लगे तो दस्तावेजों की कॉपी या जब्ती भी की जा सकती है, लेकिन इसे 10 वर्किंग डे से ज्यादा नहीं रखा जा सकता जब तक ऊपर से अनुमति न मिले.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved