img-fluid

‘इसपर भूतों का है साया’, गर्म छड़ से दागता रहा तांत्रिक; 14 साल की लड़की की मौत

August 20, 2025

ग्वालियर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में एक छात्रा (Student) अंधविश्वास (Superstition) की भेंट चढ़ गई. यहां 14 साल के छात्रा की तबीयत खराब (Bad Health) थी, जिसको लेकर परिवार (Family) वालों ने तांत्रिक (Tantrik) से संपर्क किया. इसके बाद तांत्रिक क्रिया शुरू की गई. इस दौरान छात्रा को पीटा गया और फिर गर्म छड़ से दागा गया. इस प्रताणना को छात्रा सह नहीं पाई. इससे उसकी मौत हो गई.


परिजन छात्रा के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे, तभी पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. यह मामला खल्लासीपुरा इलाके का है. यहां सुनील पाल की बेटी रौनक बीमार थी. परिवार वालों ने किसी रिश्तेदार की सलाह से तांत्रिक बुलाया.

तांत्रिक ने बताया की रौनक पर भूत प्रेत का साया है. इसके बाद तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर रौनक को डंडे से पीटा और उसके शरीर पर गर्म छड़ से दागा. बीमार रौनक इस दौरान दर्द से कराहती रही, लेकिन तांत्रिक और उसके माता-पिता नहीं रुके. लगातार प्रताड़ना के कारण उसकी मौत हो गई. रौनक की मौत के बाद एक अंजान ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉटम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तांत्रिक की तलाश कर रही है.

Share:

  • गुजरात उच्च न्यायालय से आसाराम को फिर मिली राहत, 3 सितंबर तक बढ़ी अंतरिम जमानत

    Wed Aug 20 , 2025
    अहमदाबाद। गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) ने मंगलवार को दुष्कर्म (Rape) के दोषी तथाकथित संत आसाराम बापू (Asaram Bapu) की अंतरिम जमानत अवधि 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। आसाराम को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराया गया था और गांधीनगर (Gandhinagar)  की एक अदालत ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved