img-fluid

आतंकवाद के खिलाफ एकजुट दिखना जरूरी… कांग्रेस की मांग- बुलाया जाए संसद का विशेष सत्र

April 29, 2025

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने पीएम मोदी से पहलगाम अटैक के खिलाफ संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह पत्र अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर भी शेयर किया. पत्र शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, पीएम मोदी को मेरा पत्र, जिसमें संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाने का अनुरोध किया गया है. इस अहम समय में भारत को यह दिखाना होगा कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एक साथ खड़े हैं.


राहुल गांधी ने पत्र में कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने हर भारतीय का खून खोलाया है. इस समय में भारत को यह दिखाना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़े हैं. विपक्ष को लगता है कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए. जहां जन प्रतिनिधि अपनी एकता और संकल्प दिखा सकें.

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए क्रूर आतंकवादी हमले से पैदा हुए हालात से निपटने के लिए संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाना चाहिए.

Share:

  • मैं 12 ज्योतिर्लिंग में से एक हूं; मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भड़के मदन राठौड़; बोले....

    Tue Apr 29 , 2025
    जयपुर। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौर (BJP President Madan Rathore) ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान की आलोचना की। खरगे (Mallikarjun Kharge) ने खुद को 12 पूजनीय ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया है। इसे लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राठौर ने कहा, “मैं इसकी कडी निंदा करता हूं। खरगे एक तरफ तो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved