img-fluid

चार महीने पहले हो गया था मौत का अहसास!

May 16, 2021

  • एक-एक कर परिवार के तीन लोगों की मौत

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की जानीमानी शिक्षाविद् और पायलट प्रियंका जैन (Pilot Priyanka Jain) को चार महीने पहले ही स्वयं की मौत (Death) का अहसास हो गया था। उन्होंने अपने पारिवारिक मित्र केके मिश्रा (KK Mishra) को फोन कर कहा था कि मेरी मौत जल्द ही आएगी। अब आप मेरे बेटे का ध्यान रखना। पिछले 20 दिन में प्रियंका (Priyanka) के परिवार के 3 लोगों की मौत कोरोना (Corona) के कारण हो चुकी है। दुर्भाग्य यह है कि जिस बेटे के भविष्य को लेकर प्रियंका (Priyanka) चिंतित थीं, उसकी मौत प्रियंका (Priyanka) से 5 दिन पहले हो गई।
इंदौर की रहने वाली प्रियंका जैन ने लगभग 4 माह पहले कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा को अचानक फोन करके कहा था कि मेरी जन्मपत्री बोल रही है कि मैं ज्यादा दिन जीवित नहीं रहूंगी। मेरा बड़ा बेटा अमन आपका सम्मान करता है, मेरे बाद आप अमन का ध्यान रखना। पिछले महीने परिवार में सबसे पहले प्रियंका संक्रमित हुईं उसके बाद उनके पति उमेश जैन और बेटे अमन जैन भी संक्रमित हुए। यह पूरा परिवार एक चर्म रोग चिकित्सक से उपचार कराता रहा। 24 अपै्रल को प्रियंका के पति उमेश जैन का निधन हो गया। 10 मई को उनके बेटे अमन की मौत हो गई और 15 मई को प्रियंका जैन भी नहीं रहीं अब उनके परिवार में 11 माह पहले ब्याह कर आई बहू अवनी जैन अकेली बची हैं। प्रियंका के निधन से इंदौर सहित मप्र के शिक्षा जगत में शौक की लहर है।

यह मेरी व्यक्तिगत क्षति है
प्रियंका जी मप्र की प्रथम पंक्ति की शिक्षाविद् थीं। उन्होंने दो बार पीएचडी की थी वे अच्छी पायलट भी थीं। मेरे उनसे पारिवारित रिश्ते थे। इन्हीं रिश्तों को ध्यान में रखकर 4 माह पहले ही उन्होंने जन्मपत्री देखकर मुझे फोन कर कहा था कि उनके पास अब ज्यादा समय नहीं है। प्रियंका जी और उनके परिवार के सदस्यों के जाने से मुझे व्यक्तिगत क्षति हुई है।

Share:

  • सेहतमंद रखने के साथ त्‍वचा को निखारेगा आम, इस तरह करें इस्‍तेमाल

    Sun May 16 , 2021
    मैंगो का सीज़न हो चुका है शुरू। फलों का राजा होता है आम, क्योंकि इसे ऐसे खाने के अलावा आइसक्रीम, फ्रूट चाट, चटनी जैसे कई तरीकों से एंजॉय किया जा सकता है। सेहत बनाने के साथ ही आम स्किन केयर के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। तो आइए जानते हैं घर पर आम से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved