img-fluid

इटली : मिलान से दिल्ली आने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण कैंसिल, दिवाली से पहले सैकड़ों यात्री फंसे

October 19, 2025

नई दिल्ली. इटली (Italy) के मिलान (Milan) से दिल्ली (Delhi) के लिए आने वाली एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट (flight) शुक्रवार को रद्द कर दी गई, जिसके कारण दिवाली से ठीक पहले सैकड़ों यात्री इटली में फंस गए. एयरलाइन ने कहा कि फ्लाइट रद्द करने का कारण तकनीकी समस्या थी. और यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

दरअसल, 17 अक्टूबर को फ्लाइट AI-138 मिलान से दिल्ली आने वाली थी, लेकिन ये विमान उड़ान नहीं भर सका. एअर इंडिया ने कहा कि सभी प्रभावित यात्रियों को होटल में ठहरने की व्यवस्था की गई, हालांकि सीमित उपलब्धता के कारण कुछ यात्रियों को एयरपोर्ट के बाहर ठहराया गया.


एअर इंडिया और सहयोगी एयरलाइनों के पास सीट की उपलब्धता के आधार पर यात्रियों के लिए 20 अक्टूबर से फिर से बुकिंग की जा रही है. हालांकि एक केस ऐसा भी है जिसमें एक यात्री का शेंगेन वीज़ा 20 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है, उसे वीज़ा मानदंडों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 19 अक्टूबर को मिलान से रवाना होने वाली किसी अन्य एयरलाइन की उड़ान में जगह दी गई.

एअर इंडिया ने कहा कि वह प्रभावित यात्रियों को भोजन और अन्य ज़मीनी सहायता प्रदान कर रही है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने बताया कि हमें यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है. एअर इंडिया अपने यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

Share:

  • बिहार चुनावः इंडिया अलायंस की बिना CM फेस के मैदान में उतरने की तैयारी... तेजस्वी के नाम पर असमंजस

    Sun Oct 19 , 2025
    नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन (India Alliance) बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) में बिना मुख्यमंत्री चेहरे के उतर सकता है, क्योंकि राजद की ओर से तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को सीएम फेस (CM Face) घोषित करने की मांग पर कांग्रेस और सीपीआई-एमएल ने अभी तक स्पष्ट सहमति नहीं दी है। आरजेडी लंबे समय से तेजस्वी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved