जबलपुर। गोरखपुर थानांतर्गत ब्रजमोहन नगर में बीती रात किराए का मकान खाली करने के लिए हुए झगड़े में पीडि़त से दो युवकों ने मिलकर जमकर मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जख्मी युवक की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर, मामले को जांच में लिया है।
थाना प्रभारी गोरखपुर अर्चना नागर ने बताया कि पुलिस को दरमियानी रात करीब ढाई बजे राजेश उर्फ गोलू जयसवाल 29 वर्ष निवासी ब्रजमोहन नगर ने अपनी शिकायत में बताया कि जब वह धर्मेन्द्र श्रीवास्तव के घर टेण्डर 2 ब्रजमोहन नगर से खाना खाकर अपने घर जा रहा था और जैसे ही खाना खाकर बाहर निकला तो मकान के सामने शेरा उर्फ रोहित पटैल एवं शनि पटैल आये और कहा कि मकान कब तक खाली करोगे।
इस बात पर दोनों गाली-गलौज करने लगे, उसने गालियां देने से मना किया तो शनि पटैल ने जमकर मारपीट कर दी तो वहीं शेरा पटैल ने किसी चीज से हमला कर सिर लहुलूहान कर दिया। इसी बीच धर्मेन्द श्रीवास्तव बीच बचाव करने लगा तो शनि पटैल ने उनसे भी जमकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved