img-fluid

MP: जबलपुर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर डबल मर्डर, छोटे भाई ने की बड़े भाई और भाभी की हत्या

October 25, 2025

जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में प्रॉपर्टी विवाद (Property dispute) को लेकर दोहरा हत्याकांड सामने आया है। यहां दादा के जमीन पर अपना हक मांगने पहुंचे छोटे भाई ने बड़े भाई (Elder Brother) और भाभी (Sister-in-law.) की चाकू से कई बार वार कर हत्या कर दी और फिर वहां से चाकू लहराते हुए फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने मृतको का मर्ग कायम कर पंचनामा बना कर लाश को पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। और फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।


जबलपुर जिले के घमापुर थाना क्षेत्र बल्दी कोरी दफाई में शुक्रवार दोपहर 12 बजे के करीब दिन दहाड़े दोहरे ह्त्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि करीब एक महीने से दो भाइयों के बीच प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान कई बार दोनों के बीच विवाद हुए और आसपास रहने वाले पड़ोसियों ने दोनों को समझाइश दी, लेकिन विवाद नहीं सुलझा। शुक्रवार दोपहर छोटा भाई बबलू हाथ में चाकू लेकर बडे भाई संजय के घर पहुंचा ओर गाली देते हुए संजय को बाहर बुलाया। संजय जैसे ही बाहर आया तो बबलू ने चाकू से हमला कर दिया, संजय के गंभीर घायल होने के बाद बबलू घर में घुसा और भाभी बबीता पर भी एक के बाद एक कई वार कर दिए। सूचना पर घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को मौके पर पहुंची ओर दोनों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घमापुर थाना प्रभारी प्रतिक्षा मार्को ने बताया कि सुचना मिली थी कि एक शख्स ने अपने भाई और भाभी की बीच सड़क पर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की तो पता चल की हत्या करने वाला छोटा भाई बबलू है जो मजदूरी करता है। मर्तक संजय चौधरी नमकीन का व्यापार करता था। बबलू चौधरी और उसका बड़ा भाई संजय चौधरी पैतृक मकान के दो हिस्से कर रहे थे। इसी मकान के पीछे उनके दादा रामलाल की जमीन भी है। इस जमीन पर संजय ने मकान बनवा लिया था। बबलू का कहना था कि दादा की जमीन पर उसका भी हक है। इस प्रोपर्टी का विवाद फिलहाल सामने आया है, शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा है। आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

Share:

  • यूरोप को छूट, तो भारत निशाने पर क्यों?, तेल के व्यापार पर बोले मंत्री पीयूष गोयल

    Sat Oct 25 , 2025
      नई दिल्ली. भारत (India) के वाणिज्य मंत्री (Commerce Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने कहा कि पश्चिमी देश सिर्फ भारत पर उंगली क्यों उठा रहे हैं, जबकि यूरोप (Europe) के देश खुद अमेरिका से रूस के तेल पर छूट मांग रहे हैं. उन्होंने कहा, “जर्मनी छूट मांग रहा है, ब्रिटेन को पहले ही छूट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved