img-fluid

Jabalpur: प्रेम कहानी का दुखद अंत, साले ने कर दी जीजा की हत्या, बहन फांसी पर झूली

March 11, 2021
जबलपुर । जबलपुर (Jabalpur) में एक प्रेम कहानी का तीन महीनों में ही दुखद अंत हो गया। प्रेम विवाह से नाराज युवती के भाई ने गुरुवार सुबह अपने जीजा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी और जीजा का कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंच गया। वहीं, जब यह खबर उसकी बहन को मिली, तो उसने अपने घर पर ही फांसी (Hanging) लगाकर जान दे दी। पुलिस दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।  
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलवारा, शंकरघाट निवासी मिंटू शुक्ला (Mintu Shukla resident of Shankarghat) उर्फ धीरज पुत्र शिवराम शुक्ला (35) गुरुवार सुबह तिलवारा थाने में एक बोरी लेकर पहुंचा, जिससे खून रिस रहा था। जिसे देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में धीरज ने बताया कि उसने विजेत पुत्र सुरेंद्र कश्यप (32) की रमनगरा के बर्मन मोहल्ला में हत्या कर दी है।

पुलिस मौके पर पहुंची तो खेतों से गुजरने वाली सड़क पर विजेत का धड़ मिला। उसका एक कटा हुआ हाथ भी वहीं पड़ा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार विजेत कश्यप ने 13 दिसंबर 2020 को धीरज की बहन पूजा (19) को घर से भगाकर शादी कर ली थी। पूजा के घरवालों ने थाने में गुमशुदशी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने 27 फरवरी को दोनों को पकड़ लिया था, लेकिन पूजा ने घर जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद से विजेत उसके साथ जबलपुर के गढ़ा इलाके में किराये के मकान में रह रहा था। गुरुवार को वह अपने गांव आया था,  इसी दौरान धीरज शुक्ला ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस (Jabalpur police) ने अभी विजेत की हत्या पर कार्रवाई शुरू ही की थी कि कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली की गढ़ा में पूजा की लाश फंदे पर झूल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक परिजनों ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया था। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं पूजा की भी हत्या करके शव तो नहीं लटकाया गया है। बताया जाता है कि विजेत कश्यप और धीरज शुक्ला का परिवार अवैध शराब के कारोबार से जुड़ा हुआ है। इसलिए दोनों परिवारों का एक-दूसरे के घर आना-जाना था। इसी दौरान पूजा और विजेत में प्रेम संबंध बन गए।(हि.स.)

 

Share:

  • Ind vs Eng: जसप्रीत बुमराह की शादी का फायदा उठाएंगे युजवेंद्र चहल, जानिए कैसे

    Thu Mar 11 , 2021
    मुंबई। मौका हो तो बस लपकने वाला चाहिए. युजवेंद्र चहल उसी तैयारी में हैं. खुद की शादी तो कर आए. अब जब जसप्रीत बुमराह ने शादी के नाम पर छुट्टी ली है तो इस मौके का भी पूरा फायदा उठाने की ताक में हैं. T20 सीरीज में वो घात लगाएंगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर वैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved