
महिदपुर रोड। नगर के चौरडिय़ा परिवार के तीन बच्चों तथा एक बेटी द्वारा पर्यूषण महापर्व के दौरान नौ उपवास किए गए। इस अवसर पर तपस्वियों का वरघोड़ा (शोभायात्रा) निकला। स्थान-स्थान पर पुष्प वर्षा कर तपस्वियों का स्वागत भी किया गया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दिनेश जैन बोस ने बोथरा निवास पर, जिला पंचायत सदस्य दलजीत कौर गुर ने गुर नेस्ट पर और ग्राम पंचायत सरपंच ऋतु पाटीदार ने पोस्ट ऑफिस चौराहे पर तपस्वियों हर्ष, यश, जय तथा बेटी महिमा चौरडिय़ा का मोतियों की माला पहना कर बहुमान किया। वर घोड़े के उपरांत धर्म सभा में पत्रकार शांतिलाल छजलानी, जिनेंद्र खेममरा सहित अन्य विभिन्न शहरों से जैन समाज के समाज सेवियों ने पर्यूषण महापर्व के दौरान नौ उपवास करने वाले तपस्वियों का बहुमान किया। धर्मसभा में विद्वानों ने कहा कि जैन धर्म अहिंसा और धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा देता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved