img-fluid

जयपुर : शिक्षा विभाग में फिर तबादलों का दौर, 130 तबादलों की सूची जारी

February 03, 2021

जयपुर । शिक्षा विभाग में एक बार फिर तबादलों की कवायद को पूरा करते हुए मंगलवार देर रात प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक और व्याख्याताओं के तबादले हुए हैं। स्कूली शिक्षा के तहत गणित, भूगोल, इतिहास और वाणिज्य विषय के व्याख्याताओं के साथ ही मंत्रालयिक कर्मचारियों के भी तबादला आदेश जारी हुए है।


मंगलवार देर रात अलग-अलग टुकड़ों में जारी तबादला सूचियों में इतिहास और वाणिज्य विषय के करीब 130 तबादलों की सूची जारी कर दी गई। वहीं मंत्रालयिक कर्मचारियों के 84 कर्मचारियों की तबादला सूची भी जारी की गई है। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने इसको लेकर आदेश जारी किए।

कक्षा 6 से 8 तक की एसओपी जारी
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार 8 फरवरी से कक्षा 6 से 8 तक की बच्चों को स्कूल जाने की अनुमति को लेकर शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश की सभी ब्लॉक और जिला मुख्यालय को लेकर गाइडलाइन जारी की है। स्कूलों में छात्रों को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक पढ़ाने का समय निर्धारित किया गया है। गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल खोलने के एक दिन पहले 7 फरवरी को स्कूलों में पैरेंट्स-टीचर मीटिंग (पीटीएम) करना जरूरी होगा। इसमें अभिभावकों को स्कूल के लिए बनाई गई कोरोना गाइडलाइन की जानकारी दी जाएगी। गाइडलाइन के मुताबिक कक्षा में सभी बच्चों को बुलाया जा सकेगा। स्कूल आने के लिए अभिभावक से सहमति लेना जरूरी होगा। इससे पहले कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए 18 जनवरी से स्कूल खोले गए थे। इसके बाद राज्य सरकार ने पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग संग बैठक कर जब कोरोना का रिव्यू किया, तो उसमें कक्षा छठीं से आठवीं तक के स्कूल खोलने पर भी सहमति बनी थी।

Share:

  • रूस की Sputnik V Coronavirus Vaccine का बड़ा दावा

    Wed Feb 3 , 2021
    मॉस्को । कोविड-19 (covid-19) के रूसी टीके ‘Sputnik V’ के तीसरे चरण के परीक्षण में इसकी 91.6 प्रतिशत प्रभाव क्षमता प्रदर्शित हुई है और कोई दुष्प्रभाव भी नजर नहीं आया। ‘द लांसेट’ जर्नल (The Lancet Journal) में प्रकाशित आंकड़ों के अंतरिम विश्लेषण में यह दावा किया गया है। स्टडी के ये नतीजे करीब 20,000 प्रतिभागियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved