img-fluid

जम्मू : 19 साल का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा था साजिद

November 28, 2025

जम्मू. जम्मू (Jammu) को दहलाने की साजिश नाकाम करते हुए पुलिस (Police) ने संदिग्ध आतंकी (terrorist)  मोहम्मद साजिद (Mohammad Sajid) (19) को गिरफ्तार किया है। साजिद मोबाइल फोन के जरिये पाकिस्तान व अन्य देशों में बैठे अपने आकाओं से दिशा-निर्देश हासिल कर रहा था। पुलिस ने बृहस्पतिवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया। साजिद से पूछताछ के आधार पर जम्मू में कई जगह छापे मारे गए।

पुलिस के अनुसार, रियासी निवासी साजिद के पिता असलम सीआरपीएफ में हैं। वह अभी दिल्ली में तैनात हैं। असलम का परिवार तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगा था। साजिद युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़ने में जुटा था। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में नाके पर पकड़ा। उसके खिलाफ बाहु फोर्ट थाने में आतंकी गतिविधियों से जुड़ी बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।


बड़ी आतंकी वारदात की थी तैयारी
पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि मोहम्मद साजिद जम्मू में एक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। वह पाकिस्तान और कुछ नंबरों के साथ संपर्क में था। पुलिस इसका कनेक्शन सीमा पार से है। उसने साझा की है। अन्य देशों के विशिष्ट फोन पता लगा रही है कि कब से अभी तक क्या-क्या जानकारी उसने साझा की है।

युवाओं को कट्टरपंथी बना रहा था मोहम्मद साजिद
जम्मू को दहलाने का षड्यंत्र रचने के मामले में गिरफ्तार मोहम्मद साजिद युवाओं को ऑनलाइन कट्टरपंथी भी बना रहा था। आतंकी साजिशों के राज उगलवाने के लिए पुलिस ने वीरवार को उसे छह दिन के रिमांड पर लिया है। उससे पूछताछ के आधार पर पुलिस ने जम्मू में कई जगह छापे भी मारे हैं।

19 साल का मोहम्मद साजिद रियासी जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे बुधवार की रात करीब 11 बजे जम्मू के सुजवां में एक नाके पर पकड़ा था। इस संबंध में जम्मू के बाहु फोर्ट पुलिस स्टेशन में आतंकी गतिविधियों से संबंधित बीएनएस की धारा 113(3) के तहत मामला दर्ज हुआ है।

जांच में पता चला है कि आतंकवाद से संबंधित कृत्य को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। जांच से ये भी पता चला है कि वह पाकिस्तान और अन्य विदेशी देशों के विशिष्ट फोन नंबरों के साथ संपर्क में था। पुलिस पता लगा रही है कि कब से इसका कनेक्शन सीमा पार से है। अभी तक कौन-कौन सी जानकारी साझा की गई है। क्या यहां पर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी तो नहीं है। कुल मिलाकर तमाम बिंदुओं पर पुलिस पूछताछ कर रही है।

पिता सीआरपीएफ में, परिवार तीन साल से जम्मू में रह रहा
गिरफ्तार किए गए साजिद के पिता मोहम्मद असलम मूलरूप से रियासी जिले के जेडी पंदाल के रहने वाले हैं। 14 वर्ष पहले 2011 में उन्होंने गीतानगर में मकान बनाया था। पूरा परिवार यहीं पर रहता था। पिता असलम सीआरपीएफ में हैं और वर्तमान में दिल्ली में तैनात हैं।

परिवार के सदस्य तीन वर्ष पहले जम्मू के बठिंडी में आकर रहने लगे हैं। रियासी के गीतानगर स्थित घर में किराएदार रहते हैं। साजिद के पकड़े जाने के बाद से यहां बस उसी की चर्चा है। पड़ोसी युवक ने बताया कि साजिद पढ़ाई में ठीक था। लोगों के साथ उसका कम ही तालमेल था। पिछली बार वह घर कब आया था इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Share:

  • अफगानिस्तान मुद्दे पर पूछे गए सवाल पर भड़के ट्रंप, पत्रकार से कहा- ‘क्या तुम बेवकूफ हो?’

    Fri Nov 28 , 2025
    नई दिल्‍ली । वाइट हाउस (White House) के सामने हुई गोलीबारी (firing) को लेकर मीडिया से बात कर रहे राष्ट्रपति ट्रंप (Donald Trump) एक सवाल पर अपना आपा खो बैठे। एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि उन्होंने इस घटना के लिए अपने पूर्ववर्ती जो बाइडन प्रशासन को दोष क्यों दिया? इस सवाल को सुनते ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved