img-fluid

जम्मू कश्मीरः गुपकार गठबंधन साथ मिलकर लड़ेगा DDC चुनाव

November 08, 2020


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सात क्षेत्रीय दलों को साथ लेकर हाल ही में गठित हुए पीपल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) ने जिला विकास परिषद (DDC) के चुनावों को साथ मिलकर लड़ने का फैसला किया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति ने भी डीडीसी चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

15 अक्टूबर को गठित हुए PAGD में नैशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपल्स कॉन्फ्रेंस, आवामी नैशनल कॉन्फ्रेंस, J&K पीपल्स मूवमेंट के साथ ही सीपीआई और सीपीएम भी शामिल हैं। प्रत्याशियों के नाम का ऐलान गठबंधन के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला करेंगे। यह जानकारी प्रवक्ता सज्जाद गनी लोन ने अन्य नेताओं की उपस्थिति में दी।

पिछले साल आर्टिकल 370 के प्रावधानों के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर चुनाव आयोग ने हाल ही में खाली हुई पंचायत सीटों के उपचुनाव के साथ ही पहली बार डीडीसी चुनाव कराने का फैसला किया है। यह चुनाव 28 नवंबर को होंगे। वहीं नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और पूर्व मंत्री आगा रुहुल्लाह मेंहदी ने चुनाव लड़ने के PAGD के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि यह मुख्यधारा के नेताओं के चुनाव में शामिल होने के लिए केंद्र सरकार का बिछाया जाल है।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (JKPCC) के अध्यक्ष जी.ए. मीर ने बताया कि पार्टी के चुनाव लड़ने का फैसला हाई कमांड और विभिन्न जिलों के नेताओं के साथ सलाह-मशविरा के बाद लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ही जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी पार्टी है और लोकतांत्रिक प्रकिया से कभी अलग नहीं रही है। डीडीसी चुनाव में हम बीजेपी को खुला रास्ता नहीं दे सकते हैं। हालांकि सुरक्षा, आबादी के लिहाज से सीट सहित हमारी कुछ चिंताएं भी हैं।’

 

Share:

  • पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने बिडेन को जीत की शुभकामनाएं दी

    Sun Nov 8 , 2020
    वाशिंगटन । अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Obama) ने शनिवार को डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार जो बिडेन (Joe Biden) को राष्ट्रपति पद का चुनाव (presidential election) जीतने के लिए शुभकामनाएं (Best wishes) दी। श्री ओबामा ने ट्वीट कर कहा, “मैं बिडेन और हैरिस को बधाई देते हुए गर्व महसूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved