img-fluid

Jaya Kishori: क्‍या जया किशोरी करने लगी हैं मॉडलिंग? फोटो वायरल, जानें दावे की क्या है सच्चाई

December 10, 2024

नई दिल्‍ली । कथा वाचक(story teller) और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी (motivational speaker jaya kishori)एक बार फिर चर्चा में हैं। अब सोशल मीडिया(Social media) पर उनकी एक फोटो वायरल(Photo viral) हुई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह मॉडलिंग करने लगी हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर किशोरी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे पहले वह कथित तौर पर लाखों रुपये के हैंडबैग को लेकर भी खासी चर्चा में रही थीं।

क्या दावा


माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने एक ग्लेमरस फोटो शेयर किया है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर जया किशोरी की है। वायरल हो रही फोटो में नजर आ रही महिला लाल कलर के आउटफिट में हैं और फोटोशूट कराती नजर आ रही हैं। kiran gurjar doi नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘मोह माया त्याग दो कहने वाली कथावाचक जया किशोरी, मॉडल शूट करवा रही है…।’

जांच में क्या मिला

जब पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जया किशोरी के आधिकारिक पेज पर देखा गया, तो ऐसी कोई भी फोटो नजर नहीं आई। जब इंटरनेट पर उपलब्ध AI डिटेक्शन टूल्स की मदद से जांच की गई, तो पता चला कि काफी संभावनाएं हैं कि तस्वीर एआई की मदद से तैयार की गई है। sightengine के नतीजे बताते हैं कि 99 फीसदी संभावनाएं हैं कि फोटो AI से बनाई गई है। साथ ही तस्वीर को ध्यान से देखने पर नजर आता है कि नजर आ रही महिला के दोनों हाथों की उंगलियां असमान्य लग रही हैं।

Share:

  • Gaza : इजरायली सेना का कहर जारी, हवाई हमले में मारे गए 16 फिलिस्तीनी, एक पूरे परिवार की मौत

    Tue Dec 10 , 2024
    तेल अवीव. लेबनान (Lebanon) में हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के साथ चल रहे सीजयफायर (Ceasefire) के बीच गाजा (Gaza) में इजरायली सेना ( Israeli army) का कहर जारी है. ताजा हवाई हमले में सेंट्रल गाजा के अलग-अलग इलाकों में 16 से अधिक फिलिस्तीनी (Palestinians) मारे गए हैं. इससे पहले रविवार सुबह डेयर एल-बलाह में शरणार्थी शिविर (Refugee […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved