
जबलपुर। बरेला क्षेत्र की गौर पुलिस चौकी अंतर्गत गौरैयाघाट स्थित एक सूने घर की खिड़की उखाड़कर अज्ञात चोर नगदी व सोने-चांदी के जेवर ले उड़ा। परिजन जब घर पहुंचे और ताला खोलकर अंदर गये तो पूरा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गई।पुलिस ने बताया कि सिद्धार्थ श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह तीन पत्ती चौक में टे्रवल्स संचालक है, जो कि अपने परिवार के साथ विजय नगर में रहता है। गोरैयाघाट में उसका पैतृक मकान है। जहां उसके माता-पिता रहते है। गाड़ी से गिरने के कारण उसकी मॉ चंद्रकांता एक निजी अस्पताल में उपचारार्थ है। जिस पर उसके पिता घर पर ताला लगाकर अस्पताल चले गये थे। उसके बाद जब वह वापस अपने घर पहुंचकर ताला खोलकर अंदर पहुंचे तो वहां पूरा सामान अस्त व्यस्त था। आलमारी खुली पड़ी थी। जिसमें रखे 10 हजार नगद व 3 जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, 3 जोड़ी चांदी की पायले, एक कीपैड मोबाईल गायब था। कोई अज्ञात चोर मकान की खिड़की उखाड़कर नगदी व जेवर चुरा ले गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की पतासाजी शुरु कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved