
डेस्क। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर झारखंड (Jharkhand) में सरकार ने 2,300 करोड़ रुपये के कृषि ऋण माफ (Agricultural Loan Waiver) किए हैं, जिससे पांच लाख किसानों (Farmers) को लाभ हुआ है। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Governor Santosh Kumar Gangwar) ने शुक्रवार को कहा कि इस राज्य ने नक्सलवाद और अवैध मादक पदार्थ के कारोबार जैसी समस्याओं के खिलाफ जंग छेड़ दी है। उन्होंने बेहतर कानून-व्यवस्था को किसी भी राज्य के विकास की कुंजी बताते हुए कहा कि नक्सलवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और इसके परिणामस्वरूप 197 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया, 17 मारे गए और 10 को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर किया गया।’’
राज्यपाल ने रांची में 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद कहा कि राज्य सरकार ने हजारों एकड़ में फैली अफीम की खेती नष्ट कर दी, जिससे अवैध मादक पदार्थ के धंधे को करारा झटका लगा।
राज्य की कल्याणकारी पहलों पर उन्होंने कहा, ‘‘सरकार राज्य के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। राज्य में 3,800 किलोमीटर लंबाई के राजमार्ग बनाने के लिए 13,000 करोड़ रुपये की परियोजनाएं जारी हैं।’’ गंगवार ने बताया कि विश्व बैंक ने राज्य की ‘मइया सम्मान योजना’ की सराहना की है, जिसके तहत 51 लाख महिलाओं को 2,500 रुपये की मासिक सहायता मिल रही है। निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मुख्यमंत्री रांची के मोराबादी में तिरंगा फहराते हैं, जबकि राज्यपाल उपराजधानी दुमका में समारोह की अध्यक्षता करते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved