
नवादा: बिहार (Bihar) के नवादा में एक नाबालिग साली (Sister-in-Law) को जीजा (Jija) से पीने का पानी (Water) मांगना भारी पड़ गया. साली अपनी सहेलियों संग कहीं जा रही थी. तभी उसे प्यास लगी. सामने देखा कि जीजा बैठा हुआ है. साली ने जीजा से कहा- जीजा जी पानी पिला दो. आरोप है कि जीजा ने पानी में शराब (Alcohol) मिलाकर उसे पिला दी. जैसे ही लड़की का सिर घूमने लगा, वो उसे सुनसान जगह ले गया. पहले से ही वहां जीजा के तीन दोस्त भी मौजूद थे. फिर चारों ने मिलकर लड़की से गैंगरेप (Gangrape) किया.
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की. फिर देर रात चारों आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी की तलाश जारी है. मामला वारिसलीगंज थाना क्षेत्र का है. जानकारी के मुताबिक, यहां महादलित परिवार की 14 वर्षीया किशोरी के साथ टोले के ही कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना शनिवार की शाम महादलित टोले से करीब एक किलोमीटर दूर सकरी नदी के किनारे बधार की है.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त किशोरी अपनी सहेलियों के साथ बधार में जलावन के लिए लकड़ी चुनने गयी थी. इसी दौरान उसे प्यास लगी. उसने बधार में बैठकर शराब पी रहे जीजा से पीने के लिए पानी मांगा. पीड़िता की मां का आरोप है कि जीजा और उसके अन्य साथियों ने उसे पानी की जगह जबरन शराब पिला दी. फिर सुनसान जगह पर ले जाकर चारों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. सहेलियों ने फिर लड़की के घर वालों को बताया- आंटी पता नहीं वो कहां चली गई. पानी पीने गई थी मगर लौटी नहीं. जानकारी पर परिजन घबरा गए. फिर उन्होंने पीड़िता को बधार से बरामद किया. तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी गई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved