
नई दिल्ली। रिलायंस जियो की मूल कंपनी जियो प्लेटफार्म्स को सोसल मीडिया साइट फेसबुक से कंपनी में 9.99 फीसदी हिस्सेदारी के बदले 43,574 करोड़ रुपये प्राप्त हो गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आरआईएल ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में ये बताया है।
गौरतलब है कि जियो प्लेटफार्म्स और फेसबुक के बीच समझौते की घोषणा 22 अप्रैल, 2020 को की गई थी। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा कि सभी जरूरी मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की अनुषंगी जियो प्लेटफार्म्स लि. को फेसबुक की पूर्ण अनुषंगी जादू होल्डिंग्स, एलएलसी से 43,574 करोड़ रुपये की राशि मिल गई है। फेसबुक ने जियो प्लेटफार्म्स में 4.62 लाख करोड़ रूपये के उपक्रम मूल्य पर 9.99 फीसदी हिस्सेदारी ली है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved