img-fluid

J&K: चलती ट्रेन की खिड़की से टकराई चील…. कांच तोड़कर घुसी अंदर, लोको पायलट घायल

November 09, 2025

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag district) में एक चलती हुई ट्रेन की खिड़की (Collides Window Moving train) से चील (Eagle) टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि चील विंड स्क्रीन तोड़ती हुई सीधे लोको पायलट से जा लगी। उसके साथ ही कांच के कुछ टुकड़े भी लोको पायलट से लगे, जिसकी वजह से वह मामूली रूप से जख्मी हो गया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बारामूला- बनिहाल ट्रेन में बिजबेहरा और अनंतनाग रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। इसमें एक चील चलती ट्रेन से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन की विंड स्क्रीन टूट गई और पायलट घायल हो गया। हालांकि, टक्कर के बाद भी चील सही-सलामत रहा। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद ट्रेन को रोककर उसकी जांच की गई और पायलट को प्राथमिक उपचार दिया गया।


अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि यात्रियों को इस घटना से किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। थोड़ी देर के बाद ट्रेन अपने गंतव्य की ओर फिर से रवाना हो गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जिसमें पायलट स्थिति को संभालते हुए, रेडियो के माध्यम से संवाद करते हुए और टक्कर के बाद की स्थिति से निपटते हुए दिखाई दे रहा है।

गौरतलब है कि पिछले महीने सितंबर में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जब बेंगलुरु जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक उड़ान पक्षी से टकराने के कारण रद्द कर दी गई थी। एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि टेकऑफ़ के लिए रनवे पर टैक्सी करते समय एक चील विमान के अगले हिस्से से टकरा गई। एयरलाइन को उड़ान रद्द करनी पड़ी और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी पड़ी।

Share:

  • रूसी सेना में भारतीयों की भर्ती जारी, विदेश मंत्रालय ने किया रोकने का आग्रह

    Sun Nov 9 , 2025
    मॉस्‍को। भारत की तमाम आपत्ति के बाद भी रूस की सेना (Russia army) में भारतीयों की भर्ती रुकी नहीं है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भी रूस की सेना में कम से कम 44 भारतीय काम कर रहे हैं। भारत सरकार (Government of India) ने रूस से उन्हें तत्काल कार्यमुक्त (relieved immediately) करने का आग्रह किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved