
श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के एलजी (J&K LG) मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने शुक्रवार को कश्मीरी पंडित (Kashmiri Pandit) दिवंगत राहुल भट (Late Rahul Bhat) के रिश्तेदारों (Relatives) से मुलाकात की (Meets) और कार्रवाई का आश्वासन दिया (Assures Action) । उन्होंने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी ।
आतंकवादियों ने गुरुवार को राहुल भट की हत्या कर दी थी। राजस्व विभाग में क्लर्क भट (35) की गुरुवार को दो आतंकियों ने उनके कार्यालय में गोली मारकर हत्या कर दी थी। एलजी ने परिवार को न्याय का आश्वासन दिया है और कहा है कि आतंकवादी और उनके समर्थक इस जघन्य कृत्य की कीमत चुकाएंगे।
एलजी जम्मू और कश्मीर के कार्यालय ने कहा, “राहुल भट के परिजनों से मुलाकात की और परिवार को न्याय का आश्वासन दिया। दुख की इस घड़ी में सरकार राहुल के परिवार के साथ खड़ी है। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।”
पंडित समुदाय के सदस्यों ने मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के शेखपोरा में हत्या का विरोध किया। समुदाय ने मांग की कि एलजी उनसे मिलें और उनकी चिंताओं को सुनें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved