img-fluid

जो रूट ने छुआ एक और बड़ा मुकाम, वनडे क्रिकेट में सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पछाड़ा

January 27, 2026

डेस्क। टेस्ट क्रिकेट में तो जो रूट का आज की तारीख में कोई मुकाबला ही नहीं। वे जब भी मैदान पर उतरते हैं तो कुछ ना कुछ नया कारनामा कर ही देते हैं। अब तो वनडे में भी जो रूट गदर मचा रहे हैं। टी20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर है, जहां रूट भी खेल रहे हैं। इसी दौरान जो रूट ने वनडे क्रिकेट में एक नया मुकाम छू लिया है। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का काम किया है।

इंग्लैंड के महान बल्लेबाजों शुमार हो चुके जो रूट इस वक्त श्रीलंका में वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। तीन मैचों की सीरीज के तीसरे मैच में जो रूट ने एक कठिन पिच पर शानदार अर्धशतक लगाने का काम किया। उन्होंने 54 बॉल पर 50 रन बना दिए। इस अर्धशतक को पूरा करने से पहले ही जो रूट ने वनडे में अपने 7500 रन भी पूरे कर लिए।


  • जो रूट वनडे में सबसे तेज 7500 रन बनाने वलो नंबर चार के बल्लेबाज बन गए हैं। वनडे में सबसे तेज साढ़े सात हजार रन साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने बनाए हैं, उन्होंने 160 पारियां खेलकर ही इतने रन बना दिए ​थे। इसके बाद विराट कोहली का नाम आता है। उन्होंने वनडे में 167 पारियां खेलकर साढ़े सात हजार रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ने 174 वनडे पारियां खेलकर 7500 रन बनाए थे। अब अगर जो रूट की बात की जाए तो उन्होंने 178 वनडे पारियां खेलकर इतने रन बना लिए हैं।

    इस मामले में अब जो रूट भारत के सौरव गांगुली और रोहित शर्मा से आगे निकल गए हैं। सौरव गांगुली ने जब वनडे में साढ़े सात हजार रन बनाए थे, तब उन्होंने 185 पारियां खेली थी, वहीं रोहित शर्मा ने जब वनडे साढ़े सात हजार रन पूरे किए थे, जब 188 पारियां खेली थी। जो रूट के बीच में आने से रोहित और गांगुली अब इस लिस्ट में नीचे चले गए हैं।

    Share:

  • How Swedish Players Can Easily Access Customer Support at Schnellwetten: Top Tips

    Tue Jan 27 , 2026
    Discover quick tips for Swedish players to access fast and effective customer support at Schnellwetten.
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved