img-fluid

फिलीपींस से भारत लाया गया जोगिंदर ग्योंग, इंटरपोल की मदद से हो सकी गैंगस्टर की वापसी

February 02, 2025

नई दिल्ली: हरियाणा पुलिस के लिए वांटेड गैंगस्टर जोगिंदर ग्योंग को केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इंटरपोल की मदद से फिलीपींस से भारत वापस लाने में सफलता हासिल की है. जोगिंदर ग्योंग के खिलाफ हरियाणा के पानीपत शहर थाने में दिसंबर 2017 को हत्या और आपराधिक साजिश के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि उसने अपने भाई सुरेंद्र ग्योंग की मौत का बदला लेने के लिए एक व्यक्ति की हत्या करवाई थी.

सुरेंद्र ग्योंग पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था और जोगिंदर को शक था कि मृतक ने पुलिस को उसके भाई की असली पहचान और ठिकाने की जानकारी दी थी. जोगिंदर हरियाणा के कैथल जिले में स्थित ग्योंग गांव का रहने वाला है. वह साल 2017 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था, तभी से वह फरार था. बाद में पता चला कि वह देश से बाहर चला गया है. वह 15 मामलों में दोषी भी साबित हो चुका है.


जोगिंदर ग्योंग केवल हरियाणा ही नहीं, बल्कि दिल्ली सहित कई अन्य राज्यों में भी हत्या, लूट, अपहरण और फिरौती जैसे संगीन अपराधों में शामिल रहा है. हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर CBI ने 25 अक्टूबर 2024 को इंटरपोल से रेड नोटिस जारी करवाया था, जिसके बाद जोगिंदर को फिलीपींस में पकड़ा गया और बैंकॉक होते हुए दिल्ली लाया गया.

रविवार 2 फरवरी 2025 को जब वह IGI एयरपोर्ट, दिल्ली पहुंचा, तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया. चूंकि दिल्ली पुलिस को भी वह कई मामलों में वांछित था. फिलहाल उसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सौंप दिया गया है. बता दें कि 2021 से अब तक इंटरपोल की मदद से 100 से ज्यादा अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है.

Share:

  • मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड को रोकने के लिए चलेगा जागरूकता प्रोग्राम

    Sun Feb 2 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते साइबर क्राइम (Cyber ​​Crime) को रोकने और इंटरनेट सुरक्षा (Internet Security) को मजबूत करने के लिए राज्यभर में एक विशेष जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) शुरू किया गया है. यह अभियान आज 1 फरवरी (सेफर इंटरनेट डे) से 11 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत पुलिस विभाग (Police Department) अलग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved