
भोपाल। मंदसौर जिले के पत्रकार 46 वर्षीय शेख जफर शेख पुत्र स्व . गुलाम मोहम्मद शेख ने सनातन धर्म स्वीकार कर लिया है। श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर परिसर में मुंबई से आए महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद जी सरस्वती की मौजूदगी में उनकी घर वापसी की प्रक्रिया हुई। सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद शेख जफर शेख चैतन्य सिंह राजपूत बन गए। उन्होंने कहा कि हमारा मूल धर्म हिंदू ही था और अधिकांश राजपूत ही मुस्लिम बने थे इसलिए नए नाम में उपनाम राजपूत रखा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved