भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

सरकार वापस लेने लगी ग्वालियर-चंबल की जातीय हिंसा के मामले

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा

भोपाल। पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव से पहले राज्य सरकार ने वर्ष 2018 में ग्वालियर व चंबल संभाग में हुई जातिगत हिंसा के प्रकरण वापस लेने का फैसला किया है। दोनों संभागों में अनुसूचित जाति और सामान्य वर्ग के विरुद्ध प्रकरण दर्ज हुए थे। कमल नाथ सरकार में इन्हें वापस लेने का निर्णय हुआ था लेकिन कम ही प्रकरण वापस हुए। यह घोषणा मुख्यमंत्री श?िवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित मूंग वितरण कार्यक्रम के बाद की। उन्होंने बताया कि दोनों वर्ग के प्रतिनिधिमंडल ने समझौता कराने के लिए कहा है। दोनों समाज की पहल पर व्यापक विचार के बाद सामाजिक समरसता बढ़ाने के लिए मुकदमे वापस लेने का निर्णय लिया है।


एससी-एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद दो अप्रैल 2018 को अनुसूचित जाति समाज ने भारत बंद का आह्वान किया था। इस दौरान भिंड, मुरैना और ग्वालियर जिलों में हिंसा हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए थे और पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में ग्वालियर-चंबल संभाग की 34 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने सिर्फ सात सीटों पर ही जीत दर्ज कराई थी, जबकि कांग्रेस ने 26 सीटें हासिल की थीं।

Share:

Next Post

निरस्त हो सकती है शिक्षक पात्रता परीक्षा, पीईबी ने रोका रिजल्ट

Sat May 28 , 2022
परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कॉलेज से लीक हुआ था पेपर भोपाल। प्रदेश में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी)की करतूत की वजह से एक बार फिर 10 लाख बेरोजगारों के साथ छलावा हो सकता है। क्योंकि गड़बडी की वजह से प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा निरस्त की जा सकती है। गड़बड़ी सामने आने के बााद पीईबी […]