img-fluid

जूडा की हड़ताल, 500 डॉक्टर नहीं आए काम पर

May 31, 2021

अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर इमरजेंसी सेवाएं बंद की
इंदौर।
एक माह में दूसरी बार जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) अपनी मांगों को लेकर हड़ताल (Strike) पर चले गए हैं। अपनी 6 सूत्री मांगों पर सरकार द्वारा लिखित आश्वासन नहीं मिलने के बाद यह कदम उठाया है।
जूनियर डॉक्टर एसो. इंदौर के अध्यक्ष डॉ. प्रखर चौधरी ने बताया कि 6 मई को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Junior Doctor Association)  एमपी द्वारा प्रदेशव्यापी 6 सूत्री मांगें रखी गई थीं और उनको न मानने पर विवश होकर हड़ताल करनी पड़ी थी। इन चीजों पर ध्यान देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने एसीएस हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन कमिश्नर और सारे अधिष्ठाता की सर्वसम्मति के साथ हमें वादा किया था कि आपकी मांगें मानी जाएंगी। इसलिए हमने उस समय हड़ताल समाप्त कर दी थी, लेकिन अभी तक हमें कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है। आज से इंदौर के लगभग 500 जूनियर डॉक्टर काम पर नहीं आए, जिससे एमवाय अस्पताल (MY Hospital) की ओपीडी सहित अन्य व्यवस्थाएं चरमरा गईं। उन्होंने कहा कि आज से हमने सभी इमरजेंसी सेवाएं बंद कर दी हैं और फिर भी कोई उचित कार्रवाई नहीं होती है तो आगे विवशतावश कोविड का उपचार भी बंद करना पड़ सकता है।
जूडा की ये है प्रमुख मांगें
1. हमारी स्टायपंड (Stipend) में 24 प्रतिशत बढ़ोतरी करके 55000 से बढ़ाकर 68200 एवं 57000 से बढ़ाकर 70680 एवं 59000 से बढ़ाकर 73160 कर दिया जाएगा।
2. हमें हर साल वार्षिक 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हमारे बेसिक स्टायपंड (Stipend) पर दी जाएगी।
3. पीजी करने के बाद 1 साल के ग्रामीण बांड को कोविड की ड्यूटी के बदले हटाने के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, जो इस पर विचार करके अपना फैसला जल्द से जल्द सुनाएगी, जिसमें जेडीए के प्रतिनिधि भी होंगे।
4. कोविड ड्यूटी में कार्यरत हर जूनियर डॉक्टर को 10 नंबर का एक गजेटेड सर्टिफिकेट मिलेगा जो आगे उसको सरकारी नौकरी में फायदा प्रदान करेगा।
5. समस्त जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor)  जो कि कोविड में काम कर रहे हैं उनके और उनके परिवार के लिए अस्पताल में अलग से एक एरिया और बेड रिजर्व किया जाएगा एवं उनके उपचार के लिए प्राथमिकता दी जाएगी। उस समय मौजूद सारे उचित उपचार उनके लिए मुहैया फ्री ऑफ कॉस्ट कराया जाएगा।
6. जितने जूनियर डॉक्टर कोविड ड्यूटी में कार्यरत हैं उनका अधिक कार्यभार देखते हुए उन्हें उचित सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी।

Share:

  • रूमेटाइड अर्थराइटिस बीमारी क्‍या है? आप भी जरूर जान लें लक्षण व उपचार

    Mon May 31 , 2021
    रूमेटाइड अर्थराइटिस यानी गठिया (Arthritis) के मरीजों को घुटनों, एड़ियों, पीठ, कलाई या गर्दन के जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती है। ये बीमारी ज्यादातर बुजुर्गों में देखी जाती है। लेकिन खराब लाइफस्टाइल की वजह से युवा वर्ग भी इसकी चपेट में आ रहे है। रूमेटाइड अर्थराइटिस सिर्फ जोड़ों के दर्द तक ही सीमित नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved