विदेश

जूनियर ट्रंप ने जो बिडेन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप


वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन पर हमला किया है । दरअसल, जूनियर ट्रंप ने अपनी एक किताब में जो बिडेन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। यही नहीं इस मुद्दे को अमेरिका मीडिया में ना दिखाने पर भी नराजगी जताई है।

उन्होंने कहा कि चुनाव में अमेरिकन उन्हें इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। बतादें कि अमेरिका में अगले महीने 3 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने हैं। वहीं, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से देश में फेस मास्क की अनिवार्यता के शासनादेश का समर्थन करने का आग्रह किया है। क्‍योंकि शुक्रवार को ट्रंप प्रशासन द्वारा पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में मास्क की अनिवार्यता से जुड़े एक शासनादेश को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से प्रशासन का यह फैसला ठीक नहीं था और ना ही तर्कसंगत था।

बिडेन ने ट्रंप से एक राष्ट्रव्यापी जनादेश का समर्थन करने का अनुरोध करते हुए,सभी संघीय भवन और सुविधाओं में मास्क की आवश्यकता पर जोर दिया है। बिडेन ने कहा, ‘प्रत्येक गवर्नर और महापौर से भी ऐसा करने का आग्रह करें। हम जानते हैं कि इससे लोगों की जान बचाई जा सकती है।”

इसके अलावा बिडेन ने वैज्ञानिकों की बातों की भी गौर करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस दौरान एक रिसर्च का भी जिक्र किया, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा सार्वभौमिक मास्किंग से जनवरी से अब तक 1,00,000 लोगों की जान बचाने की बात कही गई थी।

Share:

Next Post

आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा मिले तो एनडीए में शामिल हो सकती है वायएसआर कांग्रेस

Tue Oct 6 , 2020
हैदराबाद। वाईएसआर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और आंध्र प्रदेश विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक जी श्रीकांत रेड्डी () ने कहा है कि उनकी पार्टी केंद्र में NDA के साथ जुड़ने पर बातचीत के लिए तैयार है बशर्ते राज्य को विशेष दर्जा दे दिया जाए। साथ ही आंध्रप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम में किये गये सारे वादे […]