
भोपाल । ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के गढ़ ग्वालियर-चंबल की भीषण गर्मी में कांग्रेस की सक्रियता ने सियासी पारा भी चढ़ा दिया है. दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के तूफानी दौरे शुरू हो चुके हैं. तैयारी सिंधिया की घेराबंदी की है लेकिन सिंधिया तो इसे कांग्रेस की खुजली बता रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भोपाल (Bhopal) में नये एलॉट सरकारी घर (government house) में सपरिवार प्रवेश किया. उन्हें श्यामला हिल्स पर घर मिला है.
सिंधिया के गढ़ ग्वालियर चंबल में कांग्रेस नेताओं की सक्रियता ने चुनावी माहौल बना दिया है. दिग्विजय सिंह के ग्वालियर चंबल में लगातार दौरे और पार्टी नेताओं के साथ बैठक करने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है. सिंधिया ने कहा जब मैं कांग्रेस में था तब भी कई लोगों को खुजली होती थी. आज में बीजेपी में हूं तब भी उन लोगों को खुजली हो रही है. सिंधिया ने कहा मैं अपनी राह पर चल रहा हूं. जनसेवा की राह पर चल रहा हूं. कांग्रेस को उनकी रणनीति मुबारक हो. यह कांग्रेस की सोच है.
परिवारवाद से नहीं चलेगा काम
परिवारवाद के मुद्दे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया है. सिंधिया ने कहा पीएम मोदी की सोच सर्वोपरि है. उन्होंने साफ कहा है कि सेवा भाव के आधार पर उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं को मौका दिया जाना चाहिए. इसी के तहत संगठन मजबूत होगा. इसी के तहत जनसेवा का भाव मजबूत होगा. मोदी के दिखाए रास्ते पर साफ दिल से चलने की जरूरत है.
गोविंद सिंह को बधाई
ग्वालियर चंबल में सिंधिया की घेराबंदी करने के लिए कांग्रेस ने अपने सीनियर लीडर डॉक्टर गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बधाई दी है. सिंधिया ने कहा गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनने पर दिल की गहराइयों से बधाई.
सिंधिया का गृह प्रवेश
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज भोपाल पहुंचकर श्यामला हिल्स में एलॉट अपने सरकारी घर बी 5 में प्रवेश किया. वो परिवार के साथ यहां पहुंचे और फिर पूजा पाठ के बाद सरकारी घर में प्रवेश किया. इसी लाइन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उमा भारती का भी सरकारी घर है. 2023 और उसके बाद होने वाले 2024 के चुनाव में सिंधिया की रणनीति इसी सरकारी आवास पर तैयार होगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved