img-fluid

साल 2022 पर बन रहा है ‘कालसर्प योग’, जानिए आसान उपाए

December 31, 2021

सभी को इंतजार रहता है कि नए साल (freshman year) का आगमन हो और खुशियां मनाई जाएं, लेकिन पिछले दो साल से जिस तरह कोरोना महामारी आड़े आ रही है यह सभी को मालूम है, लेकिन इस बार नए साल 2022 की शुरुआत में ही कालसर्प योग (kalsarp yoga) बन रहा है। जिससे और नई मुसीबत सामने खड़ी हो गई है।



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2022 की जन्‍म कुंडली में कालसर्प योग का बनना कुछ राशियों के लिए बहुत भारी पड़ सकता है। ज्‍योतिषाचार्य के अनुसार 4 राशि वाले राशि वालों के लिए मुश्किलें लेकर आएगी, लेकिन इसे लेकर घबराने की हरूरत नहीं इससे बचने के लिए भी ज्‍योतिष में उपाए बताए गए हैं। ऐसी स्थिति से राहत पाने के लिए कुछ उपाय कर लेना बेहतर रहेगा।
वृषभ , साल 2022 की कुंडली में बन रहा कालसर्प योग वृषभ राशि के जातकों के लिए मुश्किलें ला सकता है। खासतौर पर शुरुआती 3 महीनों में सावधान रहने की सबसे ज्‍यादा जरूरत है. इसके कारण उनकी मां को सेहत संबंधी समस्‍या हो सकती है। इसके अलावा उनके साथ चोरी या ठगी हो सकती है, लिहाजा सावधान रहें।
कन्या , यह स्थिति कन्‍या राशि के जातकों के लिए आंशिक विष योग बना रही है। बाहर की चीजें कम से कम खाएं. 24 अप्रैल 2022 तक खाने-पीने को लेकर सावधान रहें. यदि नशा करते हैं तब सावधान रहने की जरूरत ज्‍यादा बढ़ जाती है।

वृश्चिक , वृश्चिक राशि के जातकों को भावनात्मक चोट लग सकती है। दूसरों के विचारों को खुद पर हावी न होने दें अन्यथा डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. खासतौर पर 24 अप्रैल 2022 तक का समय इस मामले में ज्‍यादा मुश्किल रहेगा।
मीन ; मीन राशि के लोगों को यह समय कुछ अलग अनुभव कराएगा। किसी ऐसे व्‍यक्ति से सामना होगा जो आपके लिए हिला देने वाला अनुभव रहेगा। किसी से बिछड़ने का गम रहेगा. धैर्य से इस समय को निकालना ही बेहतर रहेगा।
यह समय मुश्किलें लाने के साथ-साथ तनाव का शिकार भी बनाएगा. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए शिव-पंचाक्षर स्त्रोत का नियमित पाठ करना राहत देगा। साथ ही लाल चन्दन, अपामार्ग और दारुहल्दी को लौंग कपूर-घी के साथ मिलकर पूरे घर में धूनी करें, इससे जिंदगी में नकारात्‍मकता कम होगी।

Share:

  • बिहार में नीतीश सरकार ने बदले Police Bharti के नियम, अब ऐसे होगी सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक की बहाली

    Fri Dec 31 , 2021
    डेस्क। बिहार में पुलिस भर्ती (Bihar Police Bharti) की प्रक्रिया बदल गई है। बिहार सरकार ने पुलिसकर्मियों पर बढ़ रहे काम के दबाव को देखते हुए और लंबित मुकदमों के मद्देनजर लंबी पुलिस भर्ती को साइडलाइन कर दिया है। इसके तहत अब जो नई भर्तियां की जाएंगी, वे त्वरित प्रक्रिया के माध्यम से होंगी। हालांकि, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved