सभी को इंतजार रहता है कि नए साल (freshman year) का आगमन हो और खुशियां मनाई जाएं, लेकिन पिछले दो साल से जिस तरह कोरोना महामारी आड़े आ रही है यह सभी को मालूम है, लेकिन इस बार नए साल 2022 की शुरुआत में ही कालसर्प योग (kalsarp yoga) बन रहा है। जिससे और नई मुसीबत सामने खड़ी हो गई है।
वृश्चिक , वृश्चिक राशि के जातकों को भावनात्मक चोट लग सकती है। दूसरों के विचारों को खुद पर हावी न होने दें अन्यथा डिप्रेशन के शिकार हो सकते हैं. खासतौर पर 24 अप्रैल 2022 तक का समय इस मामले में ज्यादा मुश्किल रहेगा।
मीन ; मीन राशि के लोगों को यह समय कुछ अलग अनुभव कराएगा। किसी ऐसे व्यक्ति से सामना होगा जो आपके लिए हिला देने वाला अनुभव रहेगा। किसी से बिछड़ने का गम रहेगा. धैर्य से इस समय को निकालना ही बेहतर रहेगा।
यह समय मुश्किलें लाने के साथ-साथ तनाव का शिकार भी बनाएगा. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए शिव-पंचाक्षर स्त्रोत का नियमित पाठ करना राहत देगा। साथ ही लाल चन्दन, अपामार्ग और दारुहल्दी को लौंग कपूर-घी के साथ मिलकर पूरे घर में धूनी करें, इससे जिंदगी में नकारात्मकता कम होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved