
डेस्क। ‘कांतारा चैप्टर 1’ (Kantara Chapter 1) ने सिर्फ तीन दिन में 150 करोड़ रुपये की कमाई भारतीय बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कर ली है। सैकनिल्क के तीसरे दिन के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने 162.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। चौथे दिन भी यह फिल्म बड़ा कलेक्शन करेगी, ऐसी उम्मीद है। साथ ही इस फिल्म ने अब तक कई बड़ी फिल्मों को कलेक्शन के मामले में पीछे भी छोड़ दिया है।
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इसमें सलमान खान की ‘सिकंदर’ शामिल है। फिल्म ‘सिकंदर’ ने कुल 110 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं साउथ एक्टर राम चरण की फिल्म ‘गेम चेंजर’ का कुल कलेक्शन भी 131 करोड़ रुपये रहा है। साथ ही हालिया रिलीज साउथ इंडियन फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ के लाइफटाइम कलेक्शन को भी ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने पार कर दिया है। इस फिल्म ने कुल 92 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
शुक्रवार तक फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन चुकी थी। साथ ही 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली चौथी कन्नड़ फिल्म भी बन गई। कन्नड़ भाषी दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। साथ ही हिंदी पट्टी में भी यह फिल्म अच्छा कलेक्शन कर रही है।
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ की कमाई की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपये कमाए। वहीं दूसरे दिन 46 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये बटोरे हैं। कुल कमाई भी अब तक 162.85 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म वर्ल्डवाइड भी 225 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है, ऐसा मेकर्स का दावा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved