img-fluid

गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी- कमलनाथ ने शिवराज पर साधा निशाना

January 12, 2021

एमपी के मुरैना में जहरीली शराब से मौत मामले में स्थानीय थानेदार को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है।

मुरैना में जहरीली शराब से मौत के बाद शिवराज सरकार कांग्रेस के निशाने पर है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर चुन-चुन कर वार किया है। साथ ही सवाल किया है कि सीएम जो बातें कर रहे हैं, क्या वह दिखावटी है। हालांकि चंबल के आईजी शराब पीने से लोगों की मौत बता रहे हैं।

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुरैना की घटना पर ट्वीट किया है कि शराब माफियाओं का कहर जारी, उज्जैन में 16 जान लेने के बाद अब मुरैना में शराब माफियाओं ने 10 के करीब लोगों की जान ले ली है। शिवराज जी, शराब माफिया आखिर कब तक यूं ही लोगों की जान लेते रहेंगे। सरकार बीमार लोगों का समुचित इलाज करवाएं और पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद करें।

कमलनाथ ने कहा कि गाड़ दूंगा, टांग दूंगा, लटका दूंगा, सब दिखावटी और गुमराह करने वाली बातें। बीजेपी सरकार में माफियाओं के हौसले बुलंद, सारी कार्रवाई दिखावटी, बड़े माफिया, अभी भी निर्भिक होकर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। जिन माफियाओं को हमने नेस्तनाबूद किया था वो बीजेपी सरकार आते ही फिर से मैदान में हैं।

वहीं, मुरैना में मौत पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जहरीली शराब पीने से हुई मौतों की घटना बेहद दुखद और पीड़ादायक है। इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है। जांच के लिए अलग से एक दल भी भेजा जा रहा है। घटना के लिए जिम्मेदार कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा।

गौरतलब है कि सोमवार की रात मुरैना जिले में जहरीली शराब पीने से 10 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 8 लोग बीमार हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share:

  • कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंची अहमदाबाद, उप मुख्यमंत्री ने वितरण केंद्र के लिए किया रवाना

    Tue Jan 12 , 2021
    अहमदाबाद । पुणे के सीरम कोरोना वैक्सीन की खेप अहमदाबाद पहुंच गयी है। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल हरी झंडी दिखाकर इसे वितरण केंद्रों के लिए रवाना किया। गुजरात के लिए कुल 5 लाख 60 हजार सीरम कोवाशील्ड वैक्सीन आ चुकी है। अहमदाबाद, गांधीनगर और भावनगर के लिए 2 लाख 76 हजार। जिसमें अहमदाबाद के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved