
नई दिल्ली। अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आगामी फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ (Tiku weds Sheru) के साथ एक निर्माता के तौर पर डिजिटल स्पेस में अपना डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika films) के साथ इसकी शुरुआत की और शनिवार को इसका लोगो भी लॉन्च किया।
कंगना ने कही ये बात
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इसे लेकर कहा, ”टीकू वेड्स शेरू’ के साथ, मणिकर्णिका फिल्म्स डिजिटल स्पेस में कदम रखने जा रहा है। यह एक प्रेम कहानी है, जिसमें डार्क ह्यूमर का तड़का भी है। हम डिजिटल स्पेस में आज के जमाने की कई और नई कहानियों का निर्माण करेंगे।’
नए चेहरों को देंगी मौका
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, ‘हम नई प्रतिभाओं को भी लॉन्च करेंगे और नई अवधारणाओं के साथ जोखिम उठाएंगे। मुझे लगता है कि अब नियमित रूप से सिनेमा हॉल जाने वाले दर्शकों के मुकाबले डिज्टिली कंटेंट देखने वाले दर्शकों का अधिक तेजी से इजाफा हो रहा है।’
इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कुछ फिल्मों में नजर आने वाली हैं। वह जयललिता की बायोपिक ‘थलाइवी’ (Thalivi) में एक अभिनेत्री से राजनैतिक बनने की कहानी को पेश करेंगी। वहीं ‘तेजस’ में वह भारतीय वायु सेना की पायलेट के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा वह फिल्म ‘धाकड़’ (Dhaakad) में एक्शन अवतार में दिखेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved