खेल देश

अश्विन के परिवार के 10 सदस्य कोरोना से सक्रमित, पत्नी ने बताई स्थिति

नई दिल्ली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की पत्नी प्रीति नारायणन (Prithi Narayanan) ने कहा कि उनके परिवार के दस सदस्य पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अश्विन ने कोरोना से जूझ रहे परिवार की सहायता के लिये रविवार (Sunday) को आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला किया था.

बेहद तकलीफ से गुजर रहा है अश्विन का परिवार

प्रीति (Prithi Narayanan) ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि उनका परिवार किन हालात से गुजरा है.



उन्होंने कहा, ‘एक ही सप्ताह में परिवार के छह बड़े और चार बच्चे पॉजिटिव (Positive) हो गए. अलग अलग अस्पतालों में सभी भर्ती थे. पूरे सप्ताह यह बुरा सपना जारी रहा. तीन में से एक अभिभावक घर लौट आये हैं’.

उन्होंने कहा, ‘टीका लगवा लीजिये. अपनी और अपने परिवार की इस महामारी से सुरक्षा कीजिये’.

प्रीति (Prithi Narayanan) ने कहा, ‘मानसिक रूप से स्वस्थ होने की बजाय शारीरिक रूप से स्वस्थ होना आसान है. पांचवें से आठवां दिन सबसे खराब समय था. हर कोई मदद की पेशकश कर रहा था लेकिन कोई आपके पास नहीं था. यह बीमारी आपको बिल्कुल अकेला कर देती है’.

Share:

Next Post

IPL 2021: RCB टीम में Chahal की जगह को कितना खतरा? कोच Katich ने दिया जवाब

Sat May 1 , 2021
अहमदाबाद। भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में निचले दर्जे में खिसके थे और नेशनल टीम में प्लेइंग में स्थायी जगह पाने से महरूम रहे थे। आईपीएल 2021 में भी वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसको लेकर आरसीबी कोच साइमन कैटिच (Simon Katich) का बयान आया […]