‘थलाइवी’ के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक और तमिल फिल्म में नजर आने वाली हैं। इस बार, अभिनेत्री पी. वासु द्वारा निर्देशित ‘चंद्रमुखी 2’ में शीर्षक भूमिका निभाएंगी। यह फिल्म साल 2005 में रिलीज हुई रजनीकांत अभिनीत हॉरर(horror starring rajinikanth) -कॉमेडी फिल्म ‘चंद्रमुखी’ का सीक्वल होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म में उनके अपोजिट अभिनेता व निर्देशक राघव लॉरेंस लीड रोल में नजर आयेंगे। सन पिक्चर्स के बैनर तले निर्माता कलानिधि मारन इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
गौरतलब है कि साल 2005 में रिलीज हुई चंद्रमुखी में रजनीकांत के साथ, ज्योतिका, नयनतारा, नसर, वादिवेलु आदि लोगों ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं थी। सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका स्टारर फिल्म चंद्रमुखी मॉलीवुड सुपरस्टार मोहनलाल की ब्लॉकबस्टर फिल्म मनिचित्रथाजु की आधिकारिक तमिल रीमेक थी। इस फिल्म को मलायलम और तमिल सिने दर्शकों से बेपनाह प्यार मिला था। जिसके बाद इस फिल्म को कई भाषाओं में भी रीक्रिएट किया गया था। हिंदी में ये फिल्म भूल भुलैया के नाम से रीमेक की गई थी। जिसमें सुपरस्टार अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था। अब इसी फिल्म के सीक्वल को राघव लॉरेंस लेकर आ रहे हैं। हालांकि इसे वो खुद डायरेक्ट नहीं करेंगे। फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी वी वासु संभाल रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेत्री निशा कोठारी (Nisha Kothari) का जन्म 30 नवंबर 1980 को हुआ था। निशा का असली नाम प्रियंका कोठारी है, लेकिन फिल्मी दुनिया में उन्होंने अपना नाम बदलकर निशा कोठारी रख लिया। पढ़ाई पूरी करने के बाद निशा (Nisha Kothari)ने ‘चढ़ती जवानी तेरी चाल मस्तानी’ के रिमिक्स म्यूजिक वीडियो से अपने करियर की शुरुआत […]
मुंबई: सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) इन दिनों अपनी दुल्हनिया की तलाश में हैं और स्वयंवर ‘मीका दी वोटी’ (Swayamvar: Mika Di Vohti) में अपने लिए परफेक्ट मैच देख रहे हैं. शो में हसीन बालाओं को देखने के बाद अब मीका सिंह के दिल में भी घंटियां बजने लगी हैं. हाल ही में एक कंटेस्टेंट […]
मुंबई: दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को लेकर एक खबर आ रही है. बताया जा रहा है की, दीपिका पादुकोण को बेचैनी की शिकायत (complaints of restlessness) के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया था. बीती रात ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनके कई टेस्ट्स (Tests) हुए. खबर है कि उन्हें बेचैनी की शिकायत […]
मुंबई। फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में हर रोज़ नए एंगल जुड़ते जा रहे है इसी बीच सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने यूरोप ट्रिप पर से पर्दा हटाया है। रिया ने सुशांत के डर और उनकी अतीत के बारे में भी बताया। रिया ने बताया कि यूरोप के ट्रिप जब वे […]