मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. दिव्या ने आलिया भट्ट की लेटेस्ट रिलीज ‘जिगरा’ पर आरोप लगाया था कि ये उनकी फिल्म ‘सावी’ की कॉपी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर ये भी आरोप लगाया कि फिल्म के मेकर्स फेक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं, जबकि थिएटर्स खाली पड़े हैं.
करण और आलिया पर भड़कीं दिव्या
दिव्या ने कहा, ‘आज जब मैं आवाज उठा रही हूं तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा इस्तेमाल करते हैं. क्या अनएथिकल प्रैक्टिस पर आवाज उठाने वाली एक महिला को पागल कहना सही है? अगर मेरे साथ ये होता है, तो उनके साथ क्या होता होगा जो इंडस्ट्री में नए हैं? यहां कोई भी किंग नहीं है और मैं एक सब्जेक्ट की तरह ट्रीटमेंट बर्दाश्त नहीं करूंगी. और भी बहुत अपमानजनक शब्द हैं जो उन्होंने अपने पीआर आर्टिकल्स में इस्तेमाल किए हैं, और मेरी बात को उन्होंने पीआर स्टंट कहा. माफ कीजिएगा, मुझे इसकी जरुरत नहीं है. मुझे लोग पहले से ही पहचानते हैं.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved