मुंबई (Mumbai) । बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) में सलमान खान (Salman Khan) की जगह वीकेंड का वार एपिसोड होस्ट करने फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) आ रहे हैं। वह अपने तीखे सवालों से कई कंटेस्टेंट की खटिया खड़ी करने वाले हैं।
कलर्स टीवी (colors tv) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया। इसमें लिखा कि शुक्रवार के वार में होगा करण जौहर के साथ धमाल।
दरअसल करण ने घरवालों को एक टास्क दिया, जिसमें उन्होंने कंटेस्टेंट्स को अपने सामने ऐक्टिंग करने को कहा। करण ने एमसी स्टेन की एक्टिंग का मजाक उड़ाया। उन्होंने एमसी स्टेन से कहा, “आप बुज़ुर्ग की एक्टिंग कम, बेवड़े की एक्टिंग ज्यादा कर रहे हो।”
प्रोमो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “स्टेन इतना रियल है कि उससे एक्टिंग ही नहीं होती।”यह शो अपने ग्रैंड फिनाले एपिसोड की ओर बढ़ते जा रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर खान और एमसी स्टेन नॉमिनेट हैं।
4 फरवरी 2023 1. ऐसी कौन सी चीज है जिसको बहुत खराब माना जाता है फिर भी लोग उसको पीने की सलाह देते हैं ? उत्तर………गुस्सा 2. धन-दौलत से बड़ी है यह, सब चीजों से ऊपर है यह । जो पाए पंडित बन जाए, बिन पाए मूर्ख रह जाए? उत्तर…….विद्या 3. फूल भी हूं, फल […]
मुंबई । किंग ऑफ गजल (King Of Gazal) कहे जाने वाले जगजीत सिंह (Jagjit Singh) की आज बर्थ एनिवर्सरी है. जगजीत सिंह को बचपन से सिंगिंग में इंट्रेस्ट था और उन्होंने पंडित छगनलाल शर्मा (Pandit Chagan Lal Sharma) और उस्ताद जमाल खान (Ustad Jamal Khan) से हिंदुस्तानी क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग ली थी. जगजीत सिंह […]
फराह खान ने सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फैंस के साथ शेयर किया ‘दिल बेचारा’ टाइटल ट्रैक का मेकिंग वीडियो अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ की रिलीज का फैंस बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही यह फिल्म लगातार चर्चा में है। […]
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया और अरुण गोविल जल्द ही एक नए शो पर साथ वापसी करने वाले हैं. इस बारे में दीपिका चिखलिया ने खुद अपने फैंस को हिंट दिया और एक वीडियो शेयर किया. हालांकि दीपिका ने शो के नाम को लेकर कोई जानकारी नहीं दी, पर हां एक्ट्रेस शो के सेट पर […]