img-fluid

एक्स हस्बैंड के अंतिम संस्कार में शामिल हुई करिश्मा कपूर

June 19, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली में आज यानी 19 जून को बिजनेसमैन संजय कपूर का अंतिम संस्कार होगा. संजय बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स-हस्बैंड रह चुके हैं. करिश्मा अपने पूर्व पति के अंतिम संस्कार के लिए दिल्ली पहुंचीं. और सिर्फ करिश्मा ही नहीं बल्कि उनकी फैमिली के और भी सदस्य संजय कपूर के अंतिम संस्कार में पहुंचे.

करीना कपूर और सैफ अली खान भी संजय के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. संजय कपूर का 12 जून को निधन हो गया था. वो हॉर्स पोले खेल रहे थे. जब वो घोड़े पर सवार थे, उस दौरान उनके मुंह में मधुमक्खी चली गई, जिसने उनके हलक पर डंक मार दी. उसके बाद संजय कपूर को हार्ट अटैक आ गया और वो घोड़े से नीचे गिर गए. उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट दी गई, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई.

उनका निधन UK में हुआ था. उनका शव भारत में लाने में देरी हुई, जिसके बाद आज दिल्ली में उनके अंतिम संस्कार का कार्यक्रम रखा गया. शव लाने में इसलिए देरी हुई, क्योंकि उनके पास अमेरिका की नागगिरकता थी, उनकी मौत इंग्लैंड में हुई और शव को इंडिया लाना था. इसलिए लीगल फॉर्मलेटी पूरी की गई, जिसमें देरी हुई है और उनका शव लाने में समय लग गया.

संजय ने साल 2003 में करिश्मा कपूर से शादी की थी. ये संजय की दूसरी शादी थी. उससे पहले उनकी शादी नंदिता महतानी से साल 196 में हुई थी. हालांकि, चार साल के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. उसके बाद संजय की जिंदगी में करिश्मा आईं. हालांकि,शादी के कुछ साल बाद ही दोनों की रिश्ते में दिक्कतें होने लगी. दोनों ने एक दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

शादी के 13 साल के बाद साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. करिश्मा से तलाक के एक साल बाद साल 2017 में संजय ने प्रिया सचदेव से शादी की थी. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश थे. हालांकि, अब संजय ने दुनिया को अलविदा कह दिया.

Share:

  • अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद नए मसौदा नियम जारी किए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली । अहमदाबाद विमान दुर्घटना के बाद (After Ahmedabad Plane Crash) नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने नए मसौदा नियम जारी किए (Issued New Draft Rules) । मंत्रालय ने विमान सुरक्षा के लिए जोखिम पैदा करने वाली भौतिक संरचनाओं पर नियंत्रण को कड़ा करने के लिए ये मसौदा नियम जारी किए हैं। 12 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved