बीजापुर । जिले के पोंजेर स्थित सीआरपीएफ के 85 बटालियन के डी कंपनी पहुंचकर एक ग्रामीण रमेश कुडियम ने बताया कि उसकी पत्नी मनीषा कुडियम जो कि गर्भवती है और दर्द से कराह रही है, उसे एम्बुलेंस की आवश्यकता है। जवानों ने हालात को देखते हुए एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए और इस परिस्थिति को देखते हुए तत्परता से चेरपाल बाजार जाने वाली महिलाओं को बुलाया और गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। नक्सलियों से लोहा लेने के साथ-साथ सीआरपीएफ 85 बटालियन के जवान लगातार अंदरूनी क्षेत्रों के ग्रामीणों की सेवा व सहयोग कर उनका विश्वास जीतने में कामयाब हो रहे हैं।
कैंप के जवानों ने सीआरपीएफ 85 वीं वाहिन के नियंत्रण कक्ष द्वारा जिला अस्पताल से एम्बुलेंस भेजने के लिए सूचित किया गया। जवानों ने बुधवार को मीडिया को बताया कि हम जब महिला के पास पहुंचे तो वह गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही थी। उसी समय जवानों ने एम्बुलेंस का इंतजार न करते हुए और इस परिस्थिति को देखते हुए तत्परतासे चेरपाल बाजार जाने वाली महिलाओं को बुलाया और उनसे पोंजेर गांव की महिला दाई के बारे में पता कर तुरंत बुलवाया गया। साथ ही बाजार जाने वाली महिलाओं और दाई की सहायता से गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया गया। महिला ने सुरक्षित रूप से स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद बीजापुर से एम्बुलेंस के पहुंचते ही मां और नवजात शिशु को प्राथमिक उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved