
बेंगलुरु । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पहली जनवरी से कक्षा 10 और 12 के राज्यभर के स्कूलों को खोलने के लिए हरी झंडी दे दी। प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा, समाज कल्याण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इसके अलावा आगामी 15 दिन में पूरे कर्नाटक की स्थिति का आकलन करेंगे और बाद में हम निचली कक्षाओं के स्कूलों को फिर से खोलने पर चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 10 और 12वीं कक्षा के छात्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित छात्रावास भी एक जनवरी से फिर से खुलेंगे। इसी साल मार्च माह में 10 और 12वीं तक के स्कूल-कालेज कोरोना वायरस के चलते बंद कर दिए गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved