img-fluid

करणी सेना ने पंजाब के राज्यपाल कटारिया को दी जान से मारने की धमकी, कहा- “सुन रे गुलाबचंद, औकात में रह…”

December 26, 2025

चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। गुलाबचंद कटारिया को यह धमकी क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत (Raj Shekhawat) ने दी है। सोशल मीडिया पर पोस्ट में शेखावत ने राज्यपाल पर महाराणा प्रताप के अपमान का आरोप लगाया।

करणी सेना के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, “सुन रे गुलाबचंद, तेरी औकात में रह। हमारे महाराणा प्रताप का अपमान तू पहले भी कर चुका है। अब फिर क्या है? करणी सैनिकों, मारो रे इसे जब और जहां मिले।” इस मामले पर गुलाबचंद कटारिया की ओर से कोई अब तक कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

22 दिसंबर को कार्यक्रम में की थी टिप्पणी
यह विवाद 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर के गोगुंदा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां गुलाबचंद कटारिया ने महाराणा प्रताप को लेकर बयान दिया था। उन्होंने एक बयान में कहा था, “महाराणा प्रताप का नाम आप कांग्रेस के राज में सुनते थे। महाराणा प्रताप को पहली बार जिंदा करने का काम जनता पार्टी ने किया। पहली बार विधायक भूरा भाई एमएलए बनकर आए थे और पहली विधानसभा में सरकार बनाई थी। उस समय गोगुंदा में विकास के लिए पैसा भेजा गया, सड़कों और रास्तों का निर्माण किया गया, हल्दीघाटी, पोखरगढ़ और चावंड जैसे ऐतिहासिक स्थानों को पहचान मिली। मायरे की गुफा थी कि नहीं, इतने सालों में किसी को दिखती थी?”


राज्यपाल ने आगे कहा था, “हमने सड़क बनाई, रास्ते बनाए, उदय सिंह जी की छतरी यहां बनाई। हम लोगों का काम करने का तरीका जनता के लिए है, हमारे लिए नहीं है।” उनके इस बयान को लेकर कई संगठनों और लोगों ने आपत्ति जताई थी।”

राजस्‍थान के गृह मंत्री रहे हैं कटारिया
गुलाबचंद कटारिया राजस्थान की राजनीति का बड़ा चेहरा रहे हैं और वर्तमान में पंजाब के राज्यपाल हैं। राजस्‍थान सरकार के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा नेता कटारिया 28 जुलाई 2024 को पंजाब के 30 वें राज्यपाल बने थे। इससे पहले वह असम के राज्यपाल थे। वे मूलरूप से वह उदयपुर के रहने वाले हैं। गुलाब चंद कटारिया ने अपने राजनीतिक सफर में 11 चुनाव लड़े हैं, जिनमें से 9 में उन्हें जीत मिली है।

Share:

  • Ind W vs SLW: तीसरा T20I आज तिरुवनंतपुरम में... जानें कैसी रहेगी ग्रीनफील्ड की पिच

    Fri Dec 26 , 2025
    नई दिल्ली। इंडिया वुमेंस वर्सेस श्रीलंका वुमेंस (India Women vs Sri Lanka Women) 5 मैच की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (The third match of the T20 series) आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाना है। सीरीज में 2-0 से आगे चल रही हरमनप्रीत कौर की टीम की नजरें जीत […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved