img-fluid

मीडिया के सामने शाहरुख खान पर भड़क गई थीं कटरीना कैफ, असहज हो गए थे सुपरस्टार

August 27, 2025

मुंबई। यह किस्सा दो सुपरस्टार्स है- शाहरुख खान और कटरीना कैफ। (Shahrukh Khan, Katrina Kaif.) दोनों ‘जब तक है जान’ का प्रमोशन कर रहे थे। सामने मीडिया बैठी थी और माहौल मस्ती भरा था। सवाल-जवाब का सिलसिला चल रह था और तभी एक पत्रकार ने कटरीना से पूछ लिया, “शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा?” उम्मीद तो यही थी कि जवाब में तारीफों की बौछार होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।



शाहरुख पर क्यों भड़की थीं कटरीना?
जब शाहरुख से कटरीना के बारे में पूछा गया था तब एक्टर ने सिर्फ एक शब्द कहा था, ‘जेंटल’। ऐसे में जब कटरीना से पूछा गया तब उन्होंने थोड़ा मजाकिया और थोड़ा नाराज लहजे में कहा, “शाहरुख ने मुझे सिर्फ एक शब्द ‘जेंटल’ में डिस्क्राइब किया। ऐसा शब्दा जिसका मेरे टैलेंट, मेरे लुक्स या मेरी मेहनत से कोई लेना-देना नहीं! अनुष्का के लिए उन्होंने 25 शब्द इस्तेमाल किए तो आपने मुझसे पूछा कि मेरा शाहरुख के साथ कैसा अनुभव रहा? उम्म…अच्छा था!”

असहज हो गए शाहरुख
शाहरुख थोड़े असहज हो गए। हालांकि, कटरीना नहीं रुकीं। कटरीना ने आगे कहा, “सच में? ‘जेंटल’?… ये शब्दा तो ‘हार्डवर्किंग’ से भी एक कदम नीचे है। हार्डवर्किंग तो जनरल है, जेंटल… आखिर इसका मतलब क्या?” शाहरुख हैरान हो गए। उन्होंने बात को संभालने की कोशिश की, लेकिन कटरीना ने उन्हें बोलने नहीं दिया। फिर भी शाहरुख ने अपनी बात समाप्त करते हुए कहा कि कटरीना के साथ काम करना उनके दो दशक लंबे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक था।

Share:

  • उज्जैन जिले में पर्युषण पर्व के बीच जैन साध्वी से सरेराह छेड़छाड़, लोगों में आक्रोश, कार्रवाई की मांग

    Wed Aug 27 , 2025
    उज्जैन । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में सोमवार देर रात को सरेराह भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जैन साध्वी (Jain Sadhvi) से छेड़छाड़ की घटना के बाद माहौल गरमा गया है। घटना को लेकर एक हिंदूवादी संगठन (Hindu organisations) ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना ऐसे वक्त सामने आई है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved