img-fluid

Katrina-Vicky ने भिजवाए Kangana Ranaut के घर Shaadi Ke Laddoo, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

December 12, 2021

डेस्क। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित ‘सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा’ में 7 फेरे लेकर हमेशा के लिए दूसरे को अपना बना लिया है। दोनों की शादी की तस्वीरें वायरल होते ही पूरे बॉलीवुड समेत फैंस ने उन्हें खूब बधाईयां दी।

इस बीच न्यूली वेड कपल मुंबई पहुंचकर अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट भेजकर उनका आभार व्यक्त कर रहे हैं। वहीं हाल में ही कंगना रनौत ने कटरीना और विक्की की शादी पर तारीफों के पुल बांधे थे और एक बार फिर कंगना ने उनसे जुड़ी एक तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल, विक्की-कटरीना ने कंगना के लिए एक खूबसूरत तोहफा भेजा, जेसे देख कंगना ने थैंक्स करते हुए दोनों को फिर शादी की बधाई दी।


कंगना ले लिखी खास बात
विक्की-कटरीना के भेजे गए गिफ्ट बॉक्स में देसी घी के लड्डू, फूल उस पर उनके नाम के साथ एक नोट लिखा है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरफ से बहुत टेस्टी देसी घी के लड्डू, धन्यवाद और बहुत बहुत बधाई’

हाल में लिखी थी पोस्ट
विक्की कटरीना की शादी के मौके पर कंगना ने पोस्ट लिखते हुए कहा था- ‘बड़े होते हुए हमने कई कहानियां सुनी हैं, जिनमें अमीर पुरुष काफी छोटी लड़कियों से शादी करते थे। महिलाओं का अपने पति से ज्यादा सफल होना बड़ी दिक्कत के तौर पर देखा जाता था। छोटे लड़के से शादी करना तो दूर की बात है, एक खास उम्र के बाद महिलाओं के लिए शादी करना मुश्किल होता था।’

इसके साथ ही कंगना ने कहा- ‘ ये देखकर अच्छा लगता है कि अमीर और सक्सेसफुल महिलाएं, इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की लीडिंग लेडीज इन सेक्सिट नॉर्म्स को तोड़ रही हैं। लोग तारीफ के काबिल हैं, जो रुढ़िवादिता को फिर से परिभाषित कर रहे हैं।’ कंगना ने इस पोस्ट में विक्की कौशल और कटरीना कैफ का नाम नहीं लिखा था, लेकिन ये समझते किसी को देर नहीं लगी की कंगना, विक्की कटरीना की ही तारीफ कर रही हैं।

Share:

  • राहुल के हाथ में होगी पार्टी की कमान, राजस्थान में रीलांचिंग

    Sun Dec 12 , 2021
    जयपुर।  राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अब पूरी तरह पार्टी (Party) की कमान अपने हाथों में लेने जा रहे हैं। राहुल की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी (Coronation) के पहले उनकी रीलांचिंग (Relaunching) के लिए जयपुर (Jaipur) में आज विशाल रैली (Huge rally) का आयोजन किया गया है। कांग्रेस (congress) की आज राजस्थान (Rajasthan) में महंगाई हटाओ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved