img-fluid

KBC होस्ट अमिताभ बच्चन ने X पर मांगी लोगों से माफी

October 15, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके लोगों से माफी मांगी है। रियलिटी टीवी शो KBC 17 के होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उस एपिसोड के बाद लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसमें केबीसी जूनियर में आए एक बच्चे ने उनसे बदतमीजी की। सोशल मीडिया पर दो धड़े बन चुके हैं, कुछ लोग जहां बच्चे को सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ उसकी परवरिश पर सवाल उठा रहे हैं। इसी बीच अब अमिताभ बच्चन की यह ताजा पोस्ट चर्चा का विषय बनी है जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स और शुभचिंतकों से माफी मांगी है।

‘माफी मांगना चाहता हूं उन सभी..’

लेकिन इससे पहले कि आप यह समझें कि मामला KBC वाले बच्चे से जुड़ा है, आपको बता दें कि बिग बी ने माफी उनके बर्थडे पर लोगों को प्रतिक्रिया नहीं दे पाने के लिए मांगी है। अमिताभ बच्चन ने अपनी X पोस्ट में लिखा, “सबसे पहले तो उन सभी लोगों से माफी मांगना चाहता हूं जिन्होंने 11 अक्टूबर को मुझे मेरे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं और उन्हें बदले में मुझसे कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। मेरा मोबाइल अचानक गड़बड़ करने लगा है और मैं जवाब भी नहीं दे पा रहा हूं। सभी के प्रति मेरा आभार और ढेर सारा प्यार।”



लोग KBC से जोड़कर देख रहे थे

अमिताभ बच्चन ने 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। दुनिया भर से अमिताभ के करोड़ों फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया से लेकर पर्सनल मैसेज और कॉल करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, लेकिन अमिताभ का हर साल की तरह कोई रिस्पॉन्स इस बार नहीं आया। लोगों को लगा कि शायद अमिताभ किसी वजह से परेशान या नाराज हैं। कई लोगों ने इसे KBC वाली घटना से भी जोड़कर देखा, लेकिन अब जब महानायक का सोशल मीडिया पर पोस्ट आया तो पता चला कि असल में मामला कुछ और ही है।

कमेंट बॉक्स में लोगों के रिएक्शन

कमेंट सेक्शन में ढेरों लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक फॉलोअर ने लिखा- अमिताभ के बर्थडे पर विशेज के चलते फोन भी हैंग कर जाता है। दूसरे ने लिखा- कोई बात नहीं सर। गैजेट्स में कई बार दिक्कत हो ही जाती है। उम्मीद है आपका जन्मदिन बढ़िया रहा होगा। एक यूजर ने मजाकिया लहजे में लिखा- सर मैं तो सोचता था कि मेरा ही मोबाइल पुराना है। आप भी पुराना वाला ही चला रहे हो अभी तक।

Share:

  • सोने के प्रति भारतीयों का लगाव...दाम बढ़ने के बाद भी जमकर करते हैं खरीदारी

    Wed Oct 15 , 2025
    नई दिल्ली। जब-जब सोने की कीमतों (Gold Price) में उछाल आई है, भारतीयों (Indians) ने जमकर इसकी खरीदारी की है। यानी कीमतें बढ़ने पर भी भारतीय सोना खरीदना (Buying Gold) बंद नहीं करते, बल्कि इसे निवेश के सबसे अच्छे साधन के तौर पर देखने लगते हैं। एक और सबसे दिलचस्प बात यह भी सामने आई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved