मनोरंजन

KBC: नाजिया नसिम बनी इस सीजन की पहली करोड़पति, नहीं दे पाई 7 करोड़ के सवाल का जवाब


मुंबई। कौन बनेगा करोड़पति के सोमवार के एपिसोड में दिल्ली से आईं नाजिया नसीम ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया। नाजिया इस सीजन की पहली करोड़पति कंटेस्टेंट बन गईं, हालांकि 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं पता होने के चलते उन्होंने 1 करोड़ के सवाल पर ही क्विट करने का फैसला किया।

नाजिया ने बताया कि वह कॉलेज के दिनों से ही केबीसी में आने की कोशिश कर रही थीं। नाजिया ने कहा- कौन बनेगा करोड़पति को 20 से ज्यादा साल और 12 सीजन हो गए हैं और मैं कॉलेज में थी जब मैंने पहली बार इसके लिए ट्राई किया था।

उन्होंने बताया, “वो लैंडलाइन फोन के दिन थे जो 15-20 दिनों में डेड हो जाया करते थे। तब हम टेलीफोन बूथों में जाकर अपनी किस्मत आजमाया करते थे। हम अपनी फिंगर्स क्रॉस्ड रखकर कॉलबैक का इंतजार किया करते थे। किसे पता होता था कि जब कॉलबैक आएगा तब तक हमारा फोन ही डेड हो चुका होगा। लोगों का कॉल लगेगा ही नहीं”
“तब ईमेल और हैंडसेट फोन नहीं होते थे। तब मैं कोशिश करती रहती थी लेकिन कभी कामयाबी नहीं मिली। आखिरकार ये साल 2020 में हो पाया है। लोगों के यकीन से थोड़ा इतर साल 2020 मेरे लिए काफी लकी रहा है और मैं कभी भी ऐसा नहीं कहूंगी कि साल 2020 एक बुरा साल है।”

Share:

Next Post

भारत में 24 घण्‍टे के दौरान कोरोना के 48 हजार नये संक्रमित मिले

Thu Nov 12 , 2020
नयी दिल्ली । देश (india) में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस Corona virus (Covid-19) के करीब 48 हजार नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या 86.84 लाख हो गयी, जबकि 550 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1.28 लाख से ज्यादा हो गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के […]