img-fluid

साम्प्रदायिक तनाव पैदा करने वालों पर पैनी नजर रखें

September 04, 2021

  • गृहमंत्री ने निमाड़ के तीन जिलों में की कानून-व्यवस्था की समीक्षा

भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने पुलिस अफसरों से दो टूक कहा है कि नकारात्मक विचारों का प्रसार करने वालों और समाज में साम्प्रदायिक वैमनस्य फैलाने वालों पर पैनी नजर रखा जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निमाड़ क्षेत्र के तीन जिले बुरहानुपर, खंडवा और खरगौन में पुलिस अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की।
गृहमंत्री ने कहा कि साम्प्रदायिक सद्भाव बनाये रखने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतें। सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। साम्प्रदायिक सद्भाव को बिगाडऩे वाले तत्वों पर सदैव पैनी नजर बनाये रखें। डॉ. मिश्रा ने पुलिस विभाग के लिये चुनौती बने रहने वाले सिकलीगरों के सामाजिक उन्नयन के लिये पुख्ता प्रस्ताव बनाने के निर्देश बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि हुनरमंद सिकलीगरों को बेहतर जीवन-यापन के लिये बेहतर अवसर उपलब्ध कराये जाने चाहिये।


चुनाव में रहेगी अहम भूमिका
नरोत्तम मिश्रा भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं। उनकी हर चुनाव में अहम भ्ूामिका रहती है। ऐसे में खंडवा लोकसभा एवं विधानसभा उपचुनावों में भी मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी मिलना तय है। पार्टी हाईकमान भी मिश्रा को दूसरे प्रदेशों में चुनाव प्रबंधन की कमान सौंपता रहा है।

उपचुनाव की नब्ज टटोल आए मिश्रा
गृहमंत्री का दौरान निकट भविष्य में होने वाले खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों से भी जोड़कर देखा जा रहा है। मिश्रा शुक्रवार केा बुरहानपुर, खंडवा और खरगोन जिले में पहुंचे। यहां पुलिस अफसरों की बैठकें ली। साथ ही पार्टी नेताओं से भी मेल-मुलाकातें की। मिश्रा कानून-व्यवस्था के साथ-साथ खंडवा लोकसभा उपचुनाव की तैयारियों की भी नब्ज टटोल आए हैं।

Share:

  • पहले से 1000 रुपये महंगा हो गया सेमसंग का ये स्‍मार्टफोन, जानें नई कीमत व खूबियां

    Sat Sep 4 , 2021
    टेक कंपनी realme और xiaomi के बाद अब सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52 (Review) की कीमत में 1,000 रुपये का इजाफा कर दिया है। Samsung Galaxy A52 को इसी साल मार्च में लॉन्च किया गया था। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ आता है और इसे वॉटर रेसिस्टेंट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved