
कोच्चि। केरला ब्लास्टर्स एफसी ने शनिवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र के लिए क्लब के होम किट का अनावरण किया। क्लब की पीले और नीले रंगों में नई जर्सी केरल राज्य के संस्कृति को दर्शाती देती है।
केरल ब्लास्टर्स एफसी के निदेशक निखिल भारद्वाज ने एक बयान में कहा, “इस सीजन में तीन शब्द “व्हाई वी प्ले” ने क्लब को सबसे ज्यादा प्रेरित किया और गोल्ड एजिंग वाला हमारा येलो होम किट इन्हीं तीन शब्दों का एक अनूठा जवाब है।”
उन्होंने कहा,”टीम की जर्सी पीले रंग के विभिन्न तत्वों से प्रेरित है जो राज्य के लिए मुख्य हैं, हम आशा करते हैं कि यह रंग हम में से हर एक को एकजुट करेगी, जब हम इसे पहनकर मैदान पर उतरेंगे।” (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved