नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा (Harvinder singh Rinda) की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ड्रग्स ओवरडोज की वजह से रिंदा की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि वह काफी दिन से किडनी की बीमारी से जूझ रहा था। मोस्ट वॉन्टेड आतंकी रिंदा (most wanted terrorist rinda) पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) में रह रहा था और वहीं अस्पताल में अपना इलाज करा रहा था. रिंदा की मौत की पुष्टि पंजाब के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और केंद्रीय एजेंसियों ने की है।
आपको बता दें कि रिंदा पंजाब में आतंकवाद फैलाने में लगा रहा है। वह पाकिस्तान से पंजाब में हथियार भेजने के साथ ही यहां आतंकी नेटवर्क तैयार करने में लगा था। रिंदा की मौत की सूचना आने के बाद गैंगस्टर बंबीहा ग्रुप ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर ¨रदा की हत्या करवाने का दावा किया है। पंजाब में पिछले छह महीने के दौरान हुईं आतंकी घटनाओं के पीछे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा का ही हाथ था। पुलिस ने नवांशहर में अपराध जांच एजेंसी (सीआइए) कार्यालय पर हैंड ग्रेनेड हमले में जिस आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, उससे जुड़े आरोपितों में से एक ने पूछताछ में यह माना था कि उसने दा के निर्देश पर अपने साथियों की मदद से इस घटना को अंजाम दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved