img-fluid

खरगौन मंडी में कपास की बम्पर आवक

December 29, 2020

खरगौन। मध्यप्रदेश के कपास उत्पादक जिले खरगौन में इस साल कपास की बम्पर पैदावार हुई है और किसान रोजाना मंडी पहुंचकर अपनी उपज बेच रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को खरगौन मंडी में सोमवार को कपास के 1100 वाहन एवं 225 बैलगाड़ी नीलामी के लिए आई।

खरगोन मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि सोमवार को कपास का अधिकतम भाव 5725, न्यूनतम भाव 4500 व औसत भाव 5000 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसके अलावा खरगोन अनाज मंडी में गेहूं का अधिकतम भाव 1751, न्यूनतम भाव 1500 व औसत भाव 1630, ज्वार का अधिकतम भाव 1140, न्यूनतम भाव 1125 व औसत भाव 1140, मक्का का अधिकतम भाव 1275, न्यूनतम भाव 1170 व औसत भाव 1230 रुपये प्रति क्विंटल रहा। इसी तरह तुअर का अधिकतम भाव 5512, न्यूनतम भाव 4651 व औसत भाव 5340 एवं सोयाबीन का अधिकतम भाव 4400, न्यूनतम भाव 4200 व औसत भाव 4270 रुपये प्रति क्विंटल रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास के लिए 144.30 करोड़ की कार्ययोजना मंजूर

    Tue Dec 29 , 2020
    लखनऊ। नमामि गंगे परियोजना के तहत उद्यान विभाग ने गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्यानिक विकास की योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 से 2025-26 तक की कार्ययोजना बनाई है। इसके तहत कुल 144.30 करोड़ रुपये की कार्ययोजना स्वीकृत की गयी है। वर्ष 2020-21 के लिए कुल 10.625 करोड़ रुपये की धनराशि उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved